10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Cinema: खेसारी से लेकर निरहुआ तक, 1 फिल्‍म के लिए लेते हैं इतने लाख, VIDEO

भोजपुरी फिल्‍मों की एक बड़ी फैन फ्लोविंग है. भोजपुरी फिल्‍मों को लेकर फैंस की दीवानगी इस कदर है कि सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही इसे करोड़ों व्‍यूज मिल जाते हैं. भोजुपरी फिल्‍मों के कुछ ऐसे स्‍टार्स हैं जिनकी एक्टिंग को देखकर साउथ की फिल्‍मों में भी उन्‍हें साइन किया जाता है. भोजपुरी स्‍टार दिनेश […]

भोजपुरी फिल्‍मों की एक बड़ी फैन फ्लोविंग है. भोजपुरी फिल्‍मों को लेकर फैंस की दीवानगी इस कदर है कि सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही इसे करोड़ों व्‍यूज मिल जाते हैं. भोजुपरी फिल्‍मों के कुछ ऐसे स्‍टार्स हैं जिनकी एक्टिंग को देखकर साउथ की फिल्‍मों में भी उन्‍हें साइन किया जाता है. भोजपुरी स्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और रवि किशन बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं खेसारीलाल यादव एक्‍टर निरहुआ का सपोर्ट करते नजर आये हैं. क्‍या आप जानते हैं कि ये एक्‍टर एक फिल्‍म के लिए कितनी फीस लेते हैं.

रविकिशन : रविकिशन को भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्‍चन कहा जाता है. वे भोजपुरी इंडस्‍ट्री के एकलौते ऐसे एक्‍टर है जिन्‍हें भोजपुरी के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्‍मों में साइन करने के लिए मेकर्स इंतजार करते रहते हैं. रविकिशन ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में भी काम किया है. वे एक फिल्‍म के लिए 50 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं. फिलहाल वे राजनीति में कदम रख चुके हैं. रविकिशन गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्‍याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.

पवन सिंह : भोजपुरी के स्‍थापित सितारों में पहला नाम पवन सिंह का भी आता है. वे अपनी रोमांटिक फिल्‍मों की वजह से सुर्खियों में छाये रहते हैं. पवन सिंह के वीडियो और गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह एक फिल्‍म के लिए 45 लाख रुपये की फीस लेते हैं.

खेसारी लाल यादव : भोजपुरी के सबसे चर्चित सितारों में खेसारी लाल यादव का नाम शुमार किया जाता है. उन्‍हें एक्‍शन-कॉमेडी फिल्‍मों का राजा कहा जाता है. उनकी सुपरहिट फिल्‍मों में ज्‍यादातर फिल्‍में इसी जॉनर की है. एक इंटरव्‍यू में खेसारी लाल ने बताया था कि वे फिल्‍मों में आने से पहले दूध बेचा करते थे. कड़े संघर्ष और लगन से उन्‍होंने आज यह मुकाम हासिल किया है. खेसारी लाल एक फिल्‍म के लिए 40 लाख रुपये लेते हैं.

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ : भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव को पारिवारिक और देशभक्ति ओरिएंटेड फिल्मों के लिए जाना जाता है. निरहुआ इंडस्ट्री के चर्चित सितारों में शुमार किये जाते हैं. उन्‍होंने लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद सफलता का मुकाम हासिल किया है. शुरुआती दिनों में वे निजी कार्यक्रमों में गीत गाते थे. वे लो‍कसभा चुनाव 2019 में भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वे आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे एक फिल्‍म के लिए करीब 35 से 40 लाख रुपये लेते हैं.

मनोज तिवारी फिल्‍मों से दूर हैं…

सिंगर से अभिनेता बने मनोज तिवारी अब फिल्‍मों से दूर हैं. वे अब पूरी तरह से राजनीति में उतर चुके हैं. मनोज तिवारी दिल्‍ली भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष और सांसद हैं. वे एक फिल्‍म में काम करने के लिए 50 लाख रुपये तक चार्ज करते रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel