भोजपुरी गीतों की प्रसिद्ध गायिका चंदन तिवारी ने महापर्व छठ पर बेहद ही खूबसूरत गीत जारी किया है. चंदन तिवारी ने गिटार की धुन पर यह गीत गाया हैै जिसे सुनकर आप भी आनंदमयी हो जायेंगे. ‘गंगा माई के’ नामक इस गीत को बेहद पसंद किया जा रहा है. छठ पर्व के दौरान भोजपुरी के कई गीत चर्चा में हैं उसी सूची में यह गीत थोड़ा अलग है. गाने की मिठास वही है लेकिन इस गाने में थोड़ा अलग तरह का प्रयोग किया गया है.
छठ महापर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. छठ पूजा में उगते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है. इस साल 13-14 नवंबर को छठ पर्व को त्योहार मनाया जायेगा. सुनें चंदन तिवारी का ये गीत…