Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और नया धमाका हो गया है. सिंगर और एक्टर टुनटुन यादव का लेटेस्ट भोजपुरी गाना ‘राजा रंगबाज’ अब दर्शकों के लिए रिलीज हो चुका है. इस गाने में टुनटुन यादव के साथ एक्ट्रेस-सिंगर खुशी ककड़ नजर आ रही हैं, जिनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गई है.
‘राजा रंगबाज’ को Tuntun Yadav Entertainment यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां गाना आते ही दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में दमदार म्यूजिक, टुनटुन का स्वैग और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है, जो इसे एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज बनाता है. आइए गाने की खासियत और टीम के बारे में बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘राजा रंगबाज’ की खासियत
वीडियो में टुनटुन यादव का स्वैग और खुशी ककड़ का ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाने की थीम पूरी तरह से मस्ती, रंगबाजी और भोजपुरी फ्लेवर से भरपूर है, जो युवाओं को खास तौर पर आकर्षित कर रही है।.
टुनटुन यादव लगातार एक के बाद एक नए गानों के जरिए अपनी पहचान मजबूत कर रहे हैं. रिलीज के साथ ही यह गाना यूट्यूब पर तेजी से व्यूज बटोर रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह और ज्यादा वायरल हो सकता है.
यूजर्स के रिएक्शन
गाने को सुनने के बाद यूजर्स लगातर कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ इसे शानदार और धमाकेदार बता रहे हैं. तो वहीं, कई रेड हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं.
गाने की टीम
- गायक:- टुनटुन यादव, खुशी कक्कड़
- गीतकार:-सुनील सागर
- संगीतकार:-जयकुमार यादव
- संगीत:- विकी वॉक्स
- रिकॉर्डिंग:- शंकराय स्टूडियो आरा
- निर्देशक:- वरुण यादव, धर्मेन्द्र यादव
- रंगकर्मी:-रोहित सिंह
खुशी ककड़ का पिछला गाना भी रहा चर्चा में
खुशी ककड़ का इससे पहले ‘रहब शहरिया में’ गाना रिलीज़ हुआ था, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. गाने के म्यूजिक वीडियो में पलव क्वीन अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आईं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

