10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्‍म ”पत्थर के सनम” का भव्य मुहूर्त, अरविंद अकेला कल्‍लू का दिखेगा नया अवतार

भोजपुरी फिल्मो के युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू की नयी फिल्म ‘पत्थर के सनम’ का भव्य मुहूर्त मुम्बई में भोजपुरी जगत के गण्यमान्य लोगो की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ. लॉंचिंग समारोह में जारी पोस्टर में कल्लू का अलग रूप दर्शाया गया है साथ ही नकारात्मक भूमिका से सकारात्मक भूमिका की ओर कदम बढ़ा कर […]

भोजपुरी फिल्मो के युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू की नयी फिल्म ‘पत्थर के सनम’ का भव्य मुहूर्त मुम्बई में भोजपुरी जगत के गण्यमान्य लोगो की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ. लॉंचिंग समारोह में जारी पोस्टर में कल्लू का अलग रूप दर्शाया गया है साथ ही नकारात्मक भूमिका से सकारात्मक भूमिका की ओर कदम बढ़ा कर अवार्ड जीत चुके भोजपुरिया खलनायकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा को भी दर्शाया गया है.

राजघराना फिल्म्स और रेणुका जगदीश फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्‍म के निर्माता आदित्य कुमार झा और पायल कुमारी हैं जबकि सह निर्माता अमित कुमार हैं.

फ़िल्म की कथा पटकथा और संवाद लिखा है प्रवीण चंद्र ने, संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा और छोटे बाबा और प्रचारक हैं उदय भगत. पत्थर के सनम के निर्देशक हैं नीरज रणधीर की जोड़ी. नीरज रणधीर की जोड़ी पिछले तीस साल से साथ हैं. कई धारावाहिको और विज्ञापन फिल्मो के अलावा दो मैथिली फिल्मो का भी निर्देशन इस जोड़ी ने किया है और अभी भी इनकी धारावाहिक बिग गंगा पर टेलीकास्ट हो रही है.

इस जोड़ी की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है. तकनीकी और स्क्रिप्ट लेबल पर यह जोड़ी काफी मजबूत मानी जाती है. मुहूर्त के अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए अरविंद अकेला कल्लू और अवधेश मिश्रा ने कहा कि फ़िल्म की कहानी काफी अच्छी है और आम भोजपुरी फिल्मो से अलग है. पत्थर के सनम में कल्लू के साथ अवधेश मिश्रा, संजय महानंद, अनिता रावत , देव सिंह , सुवोध सेठ , प्रेम दुबे और दीपक सिन्हा आदि मुख्य भूमिका में हैं.

निर्देशक नीरज रणधीर ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी. मुहूर्त के मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने लोग मौजूद थे जिनमे वर्ल्ड वाइड के रत्नाकर कुमार , सतीश जैन , मंजुल ठाकुर , देव पांडे , अनंजय रघुराज आदि प्रमुख थे.

फ़िल्म में कल्लू के अपोजिट कौन एक्ट्रेस होगी इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि मुहूर्त में मौजूद बबली गर्ल ऋतु सिंह ने कहा कि संभवतः कल्लू के साथ मेरी यह पांचवी फ़िल्म होगी लेकिन निर्देशक नीरज रणधीर ने बताया कि इसका खुलासा दो दिनों बाद हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें