22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: अनुज कपाड़िया ने इस बात को लेकर अनुपमा का तोड़ा दिल, रोते हुई आईं नजर

स्टार प्लस का शो अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा रोते हुए नजर आएगी. वहीं अनुज उससे मांफी मांगता दिखाई देगा.

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो अनुपमा काफी मजेदार हो गया है. शो हर हफ्ते टीआपरी लिस्ट में नबंर वन पर रहता है. सीरियल में जबसे अनुज की एंट्री हुई है, तभी से इसके ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. दर्शक अनुपमा और अनुज के रिश्ते को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब धीरे-धीरे अनुपमा को भी अनुज से प्यार हो रहा है. दोनों जल्द ही एक दूसरे से अपने प्यार इजहार करते दिखाई देंगे.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा अनुज के व्यवहार से काफी दुखी दिखाई देगी. वह अनुज से इतना ज्यादा हर्ट हो जाएगी, कि एक कोने में वह रोती हुई नजर आएगी. उन्हें बुरा लगेगा कि ऐसा क्या है, जो अनुज उससे छुपा रहा है.

https://www.instagram.com/p/CXnCj0Ioo3_/

जहां पिछले एपिसोड में हमने देखा कि वनराज और मालविका एक दूसरे के काफी करीब आ रहे हैं. वनराज ने मालविका को घर के सभी सदस्य से मिलवाया भी था. इधर मालविका और अनुज की नजदीकियां देखकर शाह परिवार को कुछ समझ नहीं आ रहा. मालविका अनुज का हाथ पकड़कर वनराज के पास जाती है और खुद को अनुज की बहन के रूप में परिचय देती है. अनुपमा को इस बात का बुरा लगता है कि ये बात उसने छिपाई.

जिसके बाद अनुपमा अनुज से पूछती है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. उसने क्यों इतनी बड़ी बात छुपाई. जिसके बाद अनु रोने लगती है. अनुपमा को रोता देख अनुज को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है और वह वह उससे माफी भी मांगते हैं. इधर काव्या यह जानने की कोशिश कर रही है कि मालविका कौन है. बाबूजी भगवान का शुक्रिया अदा करते है कि वो अनुज की बहन है और कोई नहीं. मालविका फिर सारे परिवार वालों से मिलती है और पूछती है कि वो लोग अनुज को कैसे जानते है. वनराज कहता है कि अनुज ने उसे नहीं बताया कि उसकी एक बहन है. वह कहती है कि वह अनुज की छोटी बहन है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुज और मालविका का है ये कनेक्शन, इस बात से अपसेट हुई अनुपमा

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें