10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Upcoming Twist: इस शख्स ने मिलाया था रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच, क्या कभी सच जान पाएगी अनुपमा

Anupama Upcoming Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. जहां अनुपमा भारत जा रही है. वहीं उसे मन में ये ख्याल है कि स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट जिसकी वजह से बंद हुआ है, उसे ढूंढ़ निकालेगी. हालांकि इस घटना के बीच यशदीप के बिजनेस राइवल का हाथ है.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है. आज रात के एपिसोड में, हम देखेंगे कि अनु ने भारत जाने के लिए अनुज के घर को छोड़ दिया है. वह आखिरी बार बीजी से मिलने के लिए यशदीप के घर भी जाती है. हालांकि उसे मन में ये भी चल रहा है कि जिस किसी की वजह से स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट बंद हुआ है, उसे वह ढूंढ़कर ही रहेगी.


श्रुति भी हो सकती है अनुपमा की बर्बादी का कारण
अनुपमा के कई एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि श्रुति (सुकीर्ति कांडपाल) का व्यवहार काफी बदल गया है. वह चुपचाप रहने लगी और लगातार किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात करती है. अगर किसी वजह से अनुज और आध्या आते हैं, तो वह चौंक जाती हैं और फोन काट देती है. ऐसे में कुछ दर्शकों ने अनुमान लगाया कि अनु के बर्बादी के पीछे श्रुति का हाथ भी हो सकता है. दूसरी ओर, यशदीप के बिजनेस राइवल को भी संदिग्ध माना गया था. गुलाटी ने बार-बार अनु को अपने रेस्टोरेंट में नौकरी करने का ऑफर दिया था. इस बात की प्रबल संभावना है कि बदला लेने के लिए गुलाटी ने राहुल को रिश्वत दी हो.

Read Also- Anupama: तोशु के बाद अब ये किरदार सीरियल को कहेगा अलविदा, बोली- मैं कुछ भी करने के…

Read Also- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा ने यशदीप संग तोड़ी पार्टनरशिप, असली अपराधी को सजा दिलवाने का किया वादा

Read Also- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की मुश्किल घड़ी में अनुज रहेगा साथ, श्रुति और आध्या होगी जलन


गुलाटी ने खाने में मिलाया था कॉकरेच
हैरानी की बात यह है कि श्रुति नहीं बल्कि गुलाटी ने अनु की खुशी को बर्बाद करने के लिए राहुल को रिश्वत दी थी. गुलाटी अनु और यशदीप दोनों को बर्बाद करना चाहता था. सुपरस्टार शेफ प्रतियोगिता में अनु की जीत के बाद, स्पाइस एंड चटनी शुरू हो गया और काफी लोग रेस्टोंरेंट में खाने भी आए थे. ये बात उसे हजम नहीं हुई.


क्या अनुपमा को पता चल पाएगी सच्चाई
गुलाटी ने शुरू में अनु को अपने लिए काम करने के लिए मनाने की कोशिश की थी, जिससे उनके बिजनेस को फायदा हो. हालांकि, जब अनु ने इनकार कर दिया था, तब जाकर गुलाटी को एहसास हुआ कि स्पाइस एंड चटनी को बर्बाद करने का एकमात्र तरीका इसे बंद करना है. इसलिए, गुलाटी ने खाने में कॉकरोच डाल दिया. क्या अनु या यशदीप को कभी पता चलेगा कि तोशु ने नहीं बल्कि गुलाटी और राहुल ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया था? आने वाले एपिसोड निश्चित रूप से कई ट्विस्ट और टर्न से भरे होने वाले हैं.

Read Also- Anupama: अनुपमा को अस्पताल ले जाएगा अनुज, क्या तोशू नहीं ये शख्स है अनु की बर्बादी के पीछे

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel