Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, जया से पूछती है कि वह क्या कर रही है. जया कहती है कि अनु अपनी बीएफएफ के साथ बैठी है और इस वजह से वह उसके पास में है. देविका, अनु को कहती है कि जया की मां अब इस दुनिया में नहीं है और उसने उसे गोद लेने का फैसला किया है. देविका कहती है कि जया उसे जीने की वजह दे रही है. दूसरी तरफ देविका, अनु से पूछती है कि वह मुंबई वापस जा रही है. देविका उसे आगे बढ़ने के लिए कहती है. वह कहती है कि उसके बच्चे बड़े हो गए है और वह अपना अच्छा भला सोच सकते हैं.
प्रार्थना, माही को देगी चेतावनी
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि गौतम दिवाली की तैयारी कर रहा है. माही उसकी मदद करती है और इस दौरान दोनों गिर जाते हैं. अंश को गुस्सा आता है, लेकिन माही बताती है कि उसकी गलती की वजह से वह दोनों गिरे थे. गौतम के लिए माही का प्यार बढ़ता जा रहा है. प्रार्थना सोचती है कि माही को वह गौतम के जाल में फंसने से रोकेगी. प्रेम को पोन पर बिजी देख राही गुस्सा होती है. वह उसका फोन चेक करने का फैसला करती है. तभी प्रेम उससे अपना फोन ले लेता है. मोटी बा फैसला लेती है कि आने वाले डील में पराग के साथ गौतम जाएगा.
गौतम और माही को साथ देखेगी अनुपमा
गौतम के लिए माही अपने प्यार का इजहार करेगी. प्रार्थना उसे चेतावनी देगी. माही उसे अपनी जिंदगी में दखलअंदाजी करने से रोकेगी. कोठारी और शाह परिवार मिलकर गोवर्धन पूजा करेंगे. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, गौतम और माही को साथ में देखेगी. प्रार्थना भी उसे गौतम और माही के बीच बढ़ती नजदीकियों के बारे में बताएगी.
यह भी पढ़ें- Anupama की बहू डिंपल के हाथ लगा नया शो, समर की पत्नी अब इस सीरियल में आएगी नजर, जानें यहां

