Anupama की बहू डिंपल के हाथ लगा नया शो, समर की पत्नी अब इस सीरियल में आएगी नजर, जानें यहां

निशि सक्सेना का नया शो, फोटो- इंस्टाग्राम
Anupama: सीरियल अनुपमा में डिंपल की भूमिका में निशि सक्सेना नजर आई थी. अब निशि के हाथ एक नया शो लगा है और इस सीरियल का नाम वसुधा है. चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.
Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा के कई किरदार अब बदल चुके हैं. अब शो में कई नये चेहरे नजर आते हैं. इस शो का हिस्सा एक्ट्रे निशि सक्सेना भी रह चुकी है, जिन्होंने डिंपल का किरदार निभाया था. डिंपल, अनुपमा की बहू थी और उसकी शादी समर से हुई थी. हालांकि समर की मौत के बाद डिंपल की शादी टीटू से हु थी. निशि ने सीरियल में डिंपल का किरदार दो साल तक निभाया था. अब उनके चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है. निशि के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है और वह अब शो वसुधा में नजर आएगी.
वसुधा में अनुपमा फेम किस एक्ट्रेस ही हुई एंट्री?
जी टीवी का सीरियल वसुधा में प्रिया ठाकुर, नौशीन अली सरदार, प्रतीक्षा राय नजर आती हैं. अब इस शो का हिस्सा निशि सक्सेना भी हो गई है. एक्ट्रेस शो में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगी. निशि का कैरेक्टर कहानी में एक नयापन लेकर आएगा. हालांकि उनके रोल को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
क्या दिखाया जाएगा वसुधा के आने वाले एपिसोड में ?
वसुधा में दिखाया जाएगा कि देव एक मुश्किल सिचुएशन में फंस जाता है. करणवीर सिंह और उसकी बहन विधि उसकी जिंदगी में आ गए है. विधि, देव से बहुत प्यार करती है इस वजह से उसका भाई करणवीर उसकी जिंदगी में देव को वापस लेकर आया है. देव की शादी पहले से ही वसुधा से हो चुकी है. देव ने विधि से शादी करने से मना कर दिया है. ये जानकर विधि ने सुसाइड करने का प्रयास किया. करणवीर उसके इस कदम से बहुत निराश हुआ. हालांकि वह अपनी बहन की खुशियों के लिए देव और वसुधा का तलाक करवाना चाहता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देव और वसुधा तलाक लेने के लिए कोर्ट जाते हैं और पेपर्स जमा करते हैं. करणवीर दोनों के इस फैसले से बहुत खुश है. वह इस बाद से खुश होता है कि देव के तलाक लेने के बाद वह उसकी शादी अपनी बहन विधि से करवा देगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




