Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि डॉक्टर भारती को सर्जरी के लिए कहते हैं. भारती कहती है कि अगर उसने सर्जरी करवाई तो उसे शाह हाउस में ही रहना होगा. अनु उसे ज्यादा सोचने के लिए नहीं कहती. अस्पताल में अनु, देविका को देखती है और सोचती है कि वह उससे क्या छिपा रही है. अनु जानकर हैरान हो जाती है कि देविका को कैंसर है. अनु, देविका से कहती है कि वह उसे कुछ नहीं होने देगी. देविका और अनु दोनों फूट-फूटकर रोने लगती है. देविका कहती है कि उसने सच्चाई इसलिए छिपाई क्योंकि अनु पहले से ही बहुत परेशान थी. अनु उसे संभालती है.
देविका के कैंसर का सच आया अनु के सामने
देविका, अनु के पास रोने लगती है कि क्योंकि उसे लगता है कि वह नहीं बच पाएगी. अनु उसे फाइट करने के लिए कहती है. अनु कहती है कि वह उसके साथ हमेशा रहेगी. दूसरी तरफ राही अपनी सास की तरफ से अनु से माफी मांगती है. ख्यात, राही से पूछती है कि अनु ने उसे माफ कर दिया क्या. राही कहती है कि उसने कुछ नहीं कहा. पराग कहता है कि ख्याति की गलती माफ नहीं करने के बराबर है क्योंकि अनुपमा को कुछ भी हो सकता था. मोटी बा कहती है कि वह अनु की साइड क्यों लेता है. मोटी बा अनु पर उसके परिवार की खुशियां बर्बाद करने की बात कहती है. पराग कहता है कि अनु अगर ख्याति को माफ कर देगी तभी वह उसे माफ करेगा.
तोशू की होगी वापसी
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु और देविका के खिलाफ कोई साजिश कर रहा है. ये और कोई नहीं बल्कि तोशू होगा. तोशू की वापसी शाह परिवार में नया हंगामा लेकर आएगा. दूसरी तरफ राही ने अपनी मां को पूरी तरह से माफ नहीं किया है. मोटी बा राही के गुस्से का फायदा उठाकर उसे भड़काएगी. इसकी वजह से दोनों के बीच भावनात्मक तनाव पैदा हो सकता है. ख्याति, अनु से माफी मांगने की कोशिश करेगी क्योंकि पराग ने उससे ऐसा कहा है. आने वाला एपिसोड नया ट्विस्ट लेकर आएगा.
यह भी पढ़ें– Anupama Written Update: ऐसे आएगा ख्याति का सच सबके सामने, कोठारी हाउस छोड़ने से इस शख्स को रोकेगी राही

