ePaper

Anupama Twist: मरे हुए बेटे समर को याद करेगी अनुपमा, इस शख्स को मारती है थप्पड़, किंजल भी देगी साथ

19 Sep, 2025 8:31 am
विज्ञापन
Anupama Twist

अनुपमा ट्विस्ट फोटो- इंस्टाग्राम

Anupama Twist: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे अनु परितोष को खरी खोटी सुनाती है. वह उसका साथ देने से इनकार कर देती है. परितोष गुस्से में राही को खसीटता है. जिसके बाद अनु उसे जोरदार थप्पड़ मारती है. किंजल भी अपनी सास का ही साथ देती है.

विज्ञापन

Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में तनाव तब बढ़ जाता है, जब अनुपमा गैरकानूनी चीजों के खिलाफ डटकर खड़ी हो जाती है. वह घोषणा करती है कि जुआ खेलना गैरकानूनी है. मामला तब और बिगड़ जाता है, जब गुंडे पैसे न देने पर परितोष को जान से मारने की धमकी देते हैं. सरिता तुरंत अनुपमा पर अपने बेटे को बचाने के लिए पैसे देने का दबाव डालती है. परितोष भी जिद करता है कि वह पैसे दे दे और झगड़ा खत्म कर दे, लेकिन अनुपमा झुकने से इनकार कर देती है और दृढ़ता से कहती है कि ये पैसे डांस रानियों के हैं और वह इसका दुरुपयोग कभी नहीं होने देगी.

परितोष से सारे रिश्ते तोड़ देती है अनुपमा

अनुपमा के अडिग इरादे को देखकर, हसमुख आगे बढ़ता है और गुंडों से दया की भीख मांगता है. बाद में जब गुंडे चले जाते हैं, तो परितोष उस पर भड़क उठता है. वह एक मां के रूप में उसे क्रूर कहता है. हालांकि अनु मां दुर्गा का रूप लेती है और परितोष की अनगिनत गलतियों का जिक्र करती है. वह घोषणा करती है कि वह अब उसे अपना बेटा नहीं मानती और उससे सारे रिश्ते तोड़ लेती है.

पाखी, मां अनुपमा से परितोष को माफ करने की करती है बात

इस बीच, कोठारी परिवार में ख्याति आर्यन की मौत के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराती है और उसे कभी माफ नहीं करने की कसम खाती है. इधर शाह परिवार में पाखी अनु का दिल पिघलाने की कोशिश करती है और उससे परितोष को एक बार फिर माफ करने की गुजारिश करती है. टूटा हुआ परितोष अपनी मां से सवाल करता है कि क्या वह सचमुच इतना बेकार हो गया है कि वह उसे त्याग दे.

किंजल भी अनुपमा का देती है साथ

परितोष यहां शांत नहीं होता है, वह कहता है कि अनु अक्सर राही की गलतियों को माफ कर देती है. इस ताने से अनुपमा भड़क उठती है और परितोष को थप्पड़ मारती है. उसे चेतावनी देती है कि वह राही का नाम इस मामले में कभी न घसीटे. भावुक होकर, अनुपमा परितोश की तुलना अपने मरे हुए बेटे समर से करती है. वह कहती है कि उसने हमेशा जिम्मेदारी, सम्मान और कड़ी मेहनत से काम लिया. हसमुख भी समर की तारीफ करता है और कहता है कि समर ने अपनी मां का सम्मान किया. किंजल भी सालों बाद अनु के बातों पर हामी भरती है और स्वीकार करती है कि अनुपमा सही है.

यह भी पढ़ें- Kalki 2: प्रभास की ‘कल्कि 2’ से कटा दीपिका पादुकोण का पत्ता, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें