13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert : क्या वनराज काव्या से मंदिर में कर पाएगा शादी? अनुपमा के जिंदगी में आने वाला है बड़ा मोड़

Anupama Spoiler Alert : इस हफ्ते के बार्क टीआरपी लिस्‍ट (TRP List) में एक बार फिर से अनुपमा (Anupamaa) दूसरे स्थान पर है. स्‍टार प्‍लस का ये चर्चित टीवी सीरियल लोगों को खूब पसन्द आ रहा है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी रोमांचक हो गया है. अनुपमा और वनराज का बेटा पारितोष अपने पिता और काव्या के रिश्ते के बारे में जान चुका है.

Anupama Spoiler Alert : इस हफ्ते के बार्क टीआरपी लिस्‍ट (TRP List) में एक बार फिर से अनुपमा (Anupamaa) दूसरे स्थान पर है. स्‍टार प्‍लस का ये चर्चित टीवी सीरियल लोगों को खूब पसन्द आ रहा है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी रोमांचक हो गया है. अनुपमा और वनराज का बेटा पारितोष अपने पिता और काव्या के रिश्ते के बारे में जान चुका है.

अनुपमा अपनी शादी को लेकर बेहद खुश है. अनुपमा अपनी सहेली देविका और ननद डॉली से कहती है कि उसे इस खास मौके पर बहुत सुन्दर दिखना है. अनुपमा फेसपैक लगाकर कमरे में जाती है और उसे देखकर वनराज डर जाता है. वनराज अनुपमा से कहता है शादी का दिन शुरू हो गया है और तुम मुझे अभी से डारना शुरू कर चुकी हो. ये सुनकर अनुपमा शरमा जाएगी.

इधर काव्या वनराज से शादी के लिए मंदिर जाने के लिए तैयार होती है. इस बीच वो वनराज को मैसेज कर मंदिर आने के लिए टाइम बताती है. वनराज ये सोच कर खुश है कि सबकुछ अच्छे से मैनेज हो जाएगा और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. नंदिनी काव्या को वनराज से शादी के लिए रोकती है लेकिन काव्या उसकी एक नहीं सुनती.

Also Read: PHOTOS: स्टाइलिश आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी हिना खान, तस्वीरें देखते ही हो जायेंगे फ़िदा

इधर जल्दी घर से निकलने के चक्कर में वनराज गेट से ठकरा जाएगा. उसे देखकर संजय कहता है कि गलत रास्ते पर जाएगे तो ऐसा ही होगा. इसलिए रूक जाए. संजय वनराज को घर के अंदर भेजकर लक्ष्मण रेखा खींच देगा लेकिन वनराज फिर से दरवाजा खोल देता है. वनराज कहता है आज मुझे दुनिया की कोई भी ताकत यहां से जाने के लिए रोक नहीं सकता. वहीं, वनराज के पिता और बा उसे घर से जाने के लिए रोक लेते है.

वनराज का काव्या मंदिर में इंतजार कर रही होगी और वो खुद से कहती है कि अनुपमा तुमने मुझसे मंगलसूत्र छीना था अब देखो मैं तुम्हारा तुमसे पति ही छीन रही हूं. वहीं, वनराज बार-बार घर से निकलने की कोशिश करेगा लेकिन वो किसी ना किसी वजह से फंस जायेगा. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होगा. अब देखना ये होगा कि वनराज मंदिर जा पाता है या नहीं.

Also Read: सपना चौधरी ने इस गाने पर किया गरदा डांस, देखें देसी क्वीन का स्टेज पर आग लगा देने VIDEO

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel