22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा को लेकर अनुज गया एक स्पेशल जगह पर, काव्या ने लीला को दिखाया अपना असली रंग

Anupama upcoming episode: अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से पूछता है कि अब वो कहां जाना चाहती है. अनुपमा उसके फेवरेट जगह के बारे में पूछता है. इसके बाद अनुज उसे एक अनाथालय ले जाता है.

Anupama Spoiler Alert: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का सीरियल अनुपमा (Anupama) में जबरदस्त टर्न आने वाला है. अनुपमा और अनुज अपने हनीमून ट्रिप के दौरान एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं. इस दौरान वो अपने यूएसए वाले कजिन के बारे में अनु को बताता है. अनुज कहता है कि वो उनसे काफी क्लोज है.

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनुज ने अनुपमा को नाइटी गिफ्ट में दिया था. इसे लेकर अनुज कहता है कि वो अगर इसमें सहज नहीं है तो उसे ये पहनने की जरूरत नहीं है. अनुज अपने यूएसए वाले कजिन से मिलने के लिए प्लान बनाता है. वो बताता है कि उसके भैया-भाभी के साथ उनकी भतीजी भी रहती है.

काव्या पर बा हुई नाराज

काव्या सुबह 4 बजे घर लौटती है और लीला को घर के अन्दर अचानक देखकर डर जाती है. लीला कहती है कि वो कैसे सो सकती है जब उसकी बहू अपने एक्स पति से मिलकर इतने देर से घर लौट रही है. काव्या कहती है ये सब अब हर दिन होगा और उन्हें इसकी आदत डाल लेनी चाहिए. इधर, मुंबई में अनुज-अनुपमा हर जगह घूमते है.

Also Read: Anupama: जल्द होने वाली है इस नये किरदार की एंट्री, अनुपमा और अनुज पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
अनुज लेकर अनुपमा को गया ये जगह

अनुज, अनुपमा से पूछता है कि अब वो कहां जाना चाहती है. अनुपमा उसके फेवरेट जगह के बारे में पूछता है. इसके बाद अनुज उसे एक अनाथालय ले जाता है. वो उसे बताता है कि उसने अपनी जिंदगी की शुरूआत यही से की थी और वो अपने माता- पिता को काफी मिस करते थे. अनुज कहता है कि हर बच्चे को परिवार मिलना चाहिए. वो बताता है कि ये उसके दोस्त का अनाथालय है.

काव्या ने कही ये बात

शाह परिवार में काव्या, लीला से शुभ मुहूर्त बताने को लिए कहती है. वो कहती है अनुज के साथ एक मार्केटिंग बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रही है. काव्या बताती है कि अनुज उसके स्टार्टअप बिजनेस में इनवेस्ट कर रहा है. लीला उस पर चिल्लाती है कि वह उसके परिवार का नाम बर्बाद कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें