Anupama: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा एक बार फिर सुर्खियों में है. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता नए वनराज शाह के रूप में अभिनेता रोनित रॉय को लाकर एक बड़ा ट्विस्ट लाने की योजना बना रहे हैं. रोनित सुधांशु पांडे को रिप्लेस करेंगे. दरअसल अनुपमा की टीआरपी रेटिंग में गिरावट देखी गई. इसके जवाब में, प्रोडक्शन टीम दर्शकों की रुचि को फिर से जगाने के लिए जाने-पहचाने और दमदार किरदारों को फिर से पेश करके कहानी को और मजबूत बनाने पर काम कर रही है. रोनित रॉय के कलाकारों में शामिल होने की चर्चा ने उत्साह को और बढ़ा दिया है.
नए वनराज बनने पर रोनित रॉय ने तोड़ी चुप्पी
खबरों के मुताबिक, रोनित रॉय वनराज शाह की भूमिका में नजर आएंगे और इस किरदार में एक नई ऊर्जा भरेंगे, जिसे अब केवल ‘मिस्टर शाह’ कहा जाता है. इन रूमर्स पर अब रोनित ने खुद रिएक्ट किया है. उन्होंने इंडिया फोरम संग बात करते हुए कहा, “अभी तक कोई कमेंट नहीं.” उनका हां या ना में जवाब नहीं देना, फैंस के लिए काफी शॉकिंग है. वहीं पिंकविला संग बात करते हुए रोनित रॉय ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि ये सिर्फ अटकलें हैं. एक्टर ने कहा, “फिलहाल, ये सिर्फ रूमर्स हैं.” फिलहाल, शो के निर्माताओं की ओर से कास्टिंग अपडेट के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
अनुपमा का मौजूदा ट्रैक
अनुपमा का मौजूदा ट्रैक में, दर्शक देखते हैं कि आर्यन की मौत के बाद अनु की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. वह अकेले मुंबई में रहने लगी है. जहां अब वह एक डांस प्रतियोगिता में भाग लेती है. जिसमें जीतने के बाद वह एक शख्स की मदद करेगी. इधर राही अपनी मां से अभी भी नफरत ही करती है. हाल ही में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना की री एंट्री की भी खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी.
यह भी पढ़ें- Saiyaara First Review: हिट या फ्लॉप… अहान पांडे की डेब्यू फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स