Anupama Upcoming Twist: साल 2020 में अपने प्रीमियर के बाद से ही राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. टीआरपी चार्ट में भी ये सीरियल टॉप पर बना हुआ है. इन-दिनों कहानी रूपाली गांगुली, शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय के इर्द-गिर्द घूम रही है. अब प्रेम ने सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है.
शिवम खजूरिया ने अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट पर तोड़ी चुप्पी
शिवम खजूरिया ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए फिल्मीबीट को बताया, “जब प्रेम को पता चलता है कि अनुपमा जीत गई है, तो उसका पहला रिएक्शन खुशी और गर्व वाला होता है, लेकिन दुख भी होता है, क्योंकि उसकी पत्नी राही हार गई है. राही जीतने के लिए दृढ़ और उत्साहित थी और उसके लिए यह हार बहुत ही दर्दनाक होगी. इस पल से मां और बेटी में दरार पड़ सकती है. जिसे लेकर प्रेम बहुत दुखी है.”
शिवम खजूरिया ने शो की शूटिंग को लेकर क्या कहा
शिवम खजूरिया ने शो की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अनुपमा और राही की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करता हूं. उन्होंने घंटों रिहर्सल की और जब कैमरा चालू हुआ, तो दोनों ने बहुत खूबसूरती से परफॉर्म किया. उन्हें मंच पर उस एनर्जी को लाते देखना वाकई आनंददायक था.” लेटेस्ट ट्रैक अनु पर बेस्ड है. डांस प्रतियोगिता जीतने के बाद वह काफी खुश है और झूम रही है. ख्याति, पाखी उसकी खुशी देखकर जल रहे हैं.

