Anupama Upcoming Twist: प्रेम ने शो में आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मां और बेटी में दरार पड़ सकती है

शिवम खजूरिया ने अपकमिंग ट्वविस्ट पर बात की फोटो- इंस्टाग्राम
Anupama Upcoming Twist: राजन शाही के शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि राही डांस प्रतियोगिता हार गई है और अनु जीत गई है. अब शिवम खजूरिया ने आने वाले एपिसोड पर बात की.
Anupama Upcoming Twist: साल 2020 में अपने प्रीमियर के बाद से ही राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. टीआरपी चार्ट में भी ये सीरियल टॉप पर बना हुआ है. इन-दिनों कहानी रूपाली गांगुली, शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय के इर्द-गिर्द घूम रही है. अब प्रेम ने सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है.
शिवम खजूरिया ने अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट पर तोड़ी चुप्पी
शिवम खजूरिया ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए फिल्मीबीट को बताया, “जब प्रेम को पता चलता है कि अनुपमा जीत गई है, तो उसका पहला रिएक्शन खुशी और गर्व वाला होता है, लेकिन दुख भी होता है, क्योंकि उसकी पत्नी राही हार गई है. राही जीतने के लिए दृढ़ और उत्साहित थी और उसके लिए यह हार बहुत ही दर्दनाक होगी. इस पल से मां और बेटी में दरार पड़ सकती है. जिसे लेकर प्रेम बहुत दुखी है.”
शिवम खजूरिया ने शो की शूटिंग को लेकर क्या कहा
शिवम खजूरिया ने शो की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अनुपमा और राही की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करता हूं. उन्होंने घंटों रिहर्सल की और जब कैमरा चालू हुआ, तो दोनों ने बहुत खूबसूरती से परफॉर्म किया. उन्हें मंच पर उस एनर्जी को लाते देखना वाकई आनंददायक था.” लेटेस्ट ट्रैक अनु पर बेस्ड है. डांस प्रतियोगिता जीतने के बाद वह काफी खुश है और झूम रही है. ख्याति, पाखी उसकी खुशी देखकर जल रहे हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




