Jyoti Malhotra: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन-दिनों ट्रेंड में है. उन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को लीक की थी. उनके वीडियो क्लिप ने काफी ध्यान खींचा. जिसमें खुलासा हुआ कि उनका भारतीय उच्चायोग में एक पाकिस्तानी अधिकारी से संबंध है.
ज्योति मल्होत्रा पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
अब, अनुपमा अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने पूरी घटना पर अपनी राय रखी है. रूपाली ने लिखा, “ऐसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार कब भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है. पहले तो वे ‘अमन की आशा’ की बात करते हैं और अंत में भारत से नफरत कर बैठते हैं. ऐसे न जाने कितने लोग छुपकर देश के खिलाफ काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए.”
रूपाली की तारीफ में फैंस ने कही ये बात
कुछ ही समय में रूपाली का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और एक यूजर ने कहा, ”भारत का हमेशा सपोर्ट करने पर आपकी मैं तारीफ करना चाहता हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आपने काफी अच्छा लिखा है मैंम.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में जब ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान गई थीं, तब उनका दानिश से करीबी रिश्ता था. उन्हें कमीशन एजेंट के जरिए वीजा भी मिला और दानिश ने उन्हें कई पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIO) से मिलवाया था. ज्योति अब पुलिस की हिरासत में है.
यह भी पढ़ें- Anupama: माही से शादी के बाद आर्यन की हो जाएगी मौत? अनु की चली जाएगी याददाश्त, आएगा बड़ा ट्विस्ट