9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

’40 की उम्र में बिना 26 इंच की कमर के भी…’, Anupama में लीड रोल पर रुपाली गांगुली ने कह दी बड़ी बात

Anupama latest update : टीवी शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी के मामले में छाया हुआ है. रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे औऱ मदालसा शर्मा स्टारर शो लोगों को काफी पसन्द आ रहा है. आए दिन शो से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है. अब एक इंटरव्यू में रुपाली ने बताया कि 40 से ज्‍यादा की उम्र और 26 इंच की कमर न होने के बाद भी लीड रोल न‍िभाना कई बार काफी चैलेंज‍िंग हो सकता है.

Anupama latest update : टीवी शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी के मामले में छाया हुआ है. रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे औऱ मदालसा शर्मा स्टारर शो लोगों को काफी पसन्द आ रहा है. आए दिन शो से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है. अब एक इंटरव्यू में रुपाली ने बताया कि 40 से ज्‍यादा की उम्र और 26 इंच की कमर न होने के बाद भी लीड रोल न‍िभाना कई बार काफी चैलेंज‍िंग हो सकता है.

प्रेग्‍नेंसी के चलते छोड़ा था रुपाली गांगुली ने परवरिश

रुपाली गांगुली ने अनुपमा में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. दर्शकों को उनका किरदार काफी पसन्द आ रहा है. हालांकि रुपाली ने अपने बेटे के जन्‍म के बाद 7 सालों तक स्‍क्रीन से दूर रही. अब टाइम्‍स ऑफ इंडिया को द‍िए इंटरव्‍यू में एक्‍ट्रेस ने कहा, ‘मैंने सीरियल ‘परवरिश’ अपनी प्रेग्‍नेंसी के चलते छोड़ा था और फिर मैं अपने बच्‍चे की परवरिश में लग गई. मैंने इसके हर पल को इंजॉय क‍िया है.’

40 से ज्‍यादा की उम्र और 26 इंच की कमर

रुपाली गांगुली जिन्होंने शो में ऐसा किरदार न‍िभा रही हैं जो 40 से ऊपर उम्र में है और अपनी लाइफ में हर दिन कुछ नया सीख रही है. साथ ही अपनी लड़ाई पूरे हिम्मत से लड़ रही है. रुपाली कहती है, ’40 से ज्‍यादा की उम्र और 26 इंच की कमर न होने के बाद भी लीड रोल न‍िभाना कई बार काफी चैलेंज‍िंग हो सकता है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘आत्माराम भिड़े’ ने अपनी गायिकी से सबको चौंकाया, फैंस बोले- ये टैलेंट क्यों छुपाया

रुपाली गांगुली ने कही ये बात

एक्ट्रेस आगे कहती है, मैं हमेशा उम्‍मीद करती थी कि ये दर्शकों को पसंद आए. आप क‍िसी शो का भविष्‍य नहीं तय कर सकते लेकिन मैं अब भी व‍िश्‍वास नहीं कर पा रही हूं क‍ि ये सब मेरे साथ हो रहा है और मैं बस यही आशा करती हूं कि ये बुलबुला फूटे न.’

कुछ ऐसा है रुपाली और मदालसा का रिश्ता

वहीं, कुछ समय पहले मदालसा शर्मा ने एक्ट्रेस रुपाली के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी. मदालसा ने कहा था, ‘रुपाली के साथ मेरा इक्वेशन बहुत अच्छा है, ऐसा ही सबके साथ भी है. जब हम हर दिन साथ में काम करते हैं तो एक मजबूत बॉन्ड बन जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel