7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : मां के बनाये इस वीडियो ने जस्टिन बीबर को कैसे बनाया स्टार, आइए जानें

मुंबई : ग्रैमी अवार्ड विजेता कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर कड़ी सुरक्षा के बीच भारत में अपना पहला संगीत कार्यक्रम पेश करने के लिए तैयार हैं. भारी संख्या में उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं. जस्टिन का कंसर्ट शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और उनके फैन्स का उत्साह […]

मुंबई : ग्रैमी अवार्ड विजेता कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर कड़ी सुरक्षा के बीच भारत में अपना पहला संगीत कार्यक्रम पेश करने के लिए तैयार हैं. भारी संख्या में उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं.

जस्टिन का कंसर्ट शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और उनके फैन्स का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. देश भर से जस्टिन के फैन्स मुंबई पहुंच चुके हैं, लेकिन जस्टिन इस मुकाम तक कैसे पहुंचे, यह किस्सा भी बड़ा रोचक है.

कम ही लोग जानते होंगे कि जस्टिन बीबर को बचपन से ही गाने का शौक था और उनकी मां पैट्रीशिया मैलेट अपने फोन से उनके गाने के वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करती थीं.

12 साल की उम्र में जस्टिन ने मशहूर गायक क्रिस ब्राउन का गाना ‘विद यू’ गाकर रिकॉर्ड किया था और यह रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर बहुत वायरल हुई.

उन्हीं दिनों स्कूटर ब्राउन नाम का एक बिजनेसमैन नये गायकों की तलाश कर रहा था. जस्टिन का यही वीडियो देखकर उसने जस्टिन को ढूंढ निकाला.

यहभी पढ़ें : मुबंई पहुंचे जस्टिन बीबर, आज शाम LIVE कंसर्ट, सिक्युरिटी के लिए सलमान ने भेजा बॉडीगार्ड

गौरतलब है कि तब छोटे से बच्चे रहे जस्टिन बीबर को अपने साथ साइन करने के लिए मशहूर गायक जस्टिन टिम्बरलेक और अशर भी आपस में लड़ पड़े थे.

इसके बाद तो जस्टिन जवां दिलों की धड़कन बन गये. उनके फैन्स की लिस्ट में टीन-एज लड़के-लड़कियाेंकी बहुतायत है.

बताते चलें कि जस्टिन अपने चौथे म्यूजिक एल्बम के प्रचार के सिलसिले में इन दिनों पर्पज वर्ल्ड टूर पर हैं. इसी क्रम में भारत उनका पड़ाव बना है. मंगलवार की रात वह भारत पहुंचे और आज यानी बुधवार 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उनका लाइव कंसर्ट है. जस्टिन का शो रात आठ बजे शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें