मुंबई : अमेरिकी पॉप स्टार जस्टिन बीबर पहली बार भारत आ रहे हैं और उनके इस दौरे पर उन्हें विशेष रूप से हस्ताक्षरित सरोद से लेकर डिजाइनर कपड़ों तक कई बेहतरीन यादगार चीजें भेंट के रूप में दी जायेंगी.
यह स्टार व्हाइट फॉक्स इंडिया की ओर से आयोजित जियो जस्टिन बीबर पर्पज वर्ल्ड टूर में अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं. यह कार्यक्रम डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें :#JustinBeiberPurposeTour करण जौहर की ‘कॉफी’ पियेंगे जस्टिन बीबर
आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान अपने हस्ताक्षर वाला एक सरोद ग्रैमी विजेता को उनके आगमन पर देने वाले हैं. इस सरोद को विशेष रूप देने में डिजाइनर वरुण बहल की मुख्य भूमिका है.
वहीं डिजाइनर रोहित बल ने बीबर के लिए कॉटन वेलवेट में बाइकर जैकेट बनाया है. बल ने बताया कि जैकेट ‘जस्टिन के व्यक्तिगत स्टाइल, भारतीय संगीत और सांस्कृतिक फैशन का मिश्रण’ है.
यह भी पढ़ें :जस्टिन बीबर कंसर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी
अनामिका खन्ना ने बीबर की मां के लिए जमीन तक लंबी एक जैकेटबनायीहै. वहीं अमित अग्रवाल ने खादी से एक जैकेट बनाया है. इसके अलावा कृष्णा मेहता ने भी बीबर के लिए भारतीय-पश्चिमी फॉर्मल शर्ट बनायी है.