Bigg Boss 19: बिग बॉस सीजन 19 में कई कंटेस्टेंट्स अलग-अलग रणनीतियों और फैनबेस के साथ आए, लेकिन मालती चाहर का मकसद सिर्फ घर में हलचल मचाना था. गुरुवार को उनकी शॉकिंग एविक्शन हुई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि वह घर छोड़कर चली गईं बिना किसी दोस्त से मिले.
एविक्शन से पहले मालती ऐर प्रणित का झगड़ा
एविक्शन से कुछ घंटे पहले, मालती का अपने सबसे अच्छे दोस्त प्रणित मोरे के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों बात नहीं कर रहे थे. जब प्रनित ने उन्हें गले लगाने की कोशिश की, तो मालती ने मना कर दिया और कहा कि वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. यही उन्होंने अपने दोस्त अमाल मलिक के साथ भी कहा, जिससे वह भी दुखी रह गए. यह नजारा देखकर फैंस खासकर प्रनित के लिए भावुक हो गए, जिन्हें अकेले बाथरूम एरिया में रोते देखा गया.
मालती ने दी सफाई
इंडिया टुडे से बातचीत में, मालती ने खुद को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि वह उस समय गुस्से और आहत थीं और किसी से बात नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने बताया कि प्रनित को लंबे समय से वह समझा रही थीं कि गौरव उन्हें मालती के खिलाफ भड़का रहा था, लेकिन प्रनित उनकी बातों को नजरअंदाज कर देते थे. उस दिन भी प्रनित ने खेल-खेल में उन्हें चोट पहुंचाई, जिससे उनका पीठ घायल हो गया. एविक्शन उसी समय हो गया, जब वह इसे हल करने का सोच रही थीं. मालती ने कहा कि वह अभी भी नहीं जानती कि फाइनल के बाद प्रनित के साथ संबंध सुधारे जाएं या नहीं. उन्होंने खुलासा किया कि पिछले दो महीने उन्हें घर में बुलिंग और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा, और उसे सुलझने में समय लगेगा.
अमाल मलिक के साथ रिश्ते पर दी सफाई
वहीं, अमाल मलिक के साथ उनके रिश्ते ने भी फैंस की जिज्ञासा बढ़ा दी. शो से पहले उनके बीच जान-पहचान थी, लेकिन घर में उनके बीच बातचीत ठंडी पड़ गई और कुछ झगड़े भी हुए. मालती ने कहा कि उनके भाई दीपक चाहर के घर में प्रवेश के बाद अमाल ने उनके खिलाफ कुछ बातें कहीं, जिससे उन्हें धोखा लगा.
मालती ने साफ किया कि अमाल के साथ उनके संबंध रोमांटिक नहीं थे. वह केवल शो में उनके बारे में और बेहतर समझ पाईं. उन्होंने बताया कि उनके पिता भी उनके जीवन में सबसे अच्छे दोस्त की तरह हैं, इसलिए अमाल से मिलने की जानकारी उन्होंने पिता को दी थी.
यह भी पढ़ें: IndiGo Crisis: टोक्यो जाने से पहले मुंबई T2 में फंसी आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, इंडिगो संकट पर किया तंज

