11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैनेट दोसांझ बनें ”राइजिंग स्टार” के विजेता, जानें 8 दिलचस्‍प बातें…

कई महीनों से चले आ रहे रियेलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ का विनर चुन लिया गया है. पंजाब के रहनेवाले बैनेट दोसांझ कलर चैनल पर प्रसारित होनेवाले इस शो के विजेता बन गये हैं. रविवार को हुए फाइनल राउंड में 77 फीसद वोट पाकर वे पहले स्‍थान पर रहे. मात्र एक फीसद कम वोटों के साथ […]

कई महीनों से चले आ रहे रियेलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ का विनर चुन लिया गया है. पंजाब के रहनेवाले बैनेट दोसांझ कलर चैनल पर प्रसारित होनेवाले इस शो के विजेता बन गये हैं. रविवार को हुए फाइनल राउंड में 77 फीसद वोट पाकर वे पहले स्‍थान पर रहे. मात्र एक फीसद कम वोटों के साथ मधुबनी (बिहार)की मैथिली ठाकुर को दूसरा स्‍थान मिला. कर्नाटक की अंकिता कुडू तीसरे स्‍थान पर रहीं. शो के विजेताओं को फैसला ऑनलाइन वोटिंग से हुआ. विजेता बने दोसांझ ने 20 लाख रुपये की नकद राशि जीतीं. उन्‍हें महेश भट्ट की अगली फिल्‍म में गाने का मौका मिलेगा. शो में शंकर महादेवन, दिलजीत दोसांझ और मोनाली ठाकुर जज थे. तीनों जजों ने फाइनल राउंड में वोट नहीं मिला, इससे पहले के राउंड में वे वोट डालते रहे हैं. जानें बैलेट दोसांझ के बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें…

1. बैनेट दोसांझ का जन्‍म 16 जुलाई 1993 को जालंधर (पंजाब) के एक गांव दोसांझ कालान में हुआ था.

2. उन्‍होंने अपनी स्‍‍कूली पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकंदपुर (पंजाब) से की थी. जालंधर के एपीजे कालेज आफ फाइन आर्ट्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

3. बैनेट का पंजाबी के मशहूर डायरेक्‍टर दिलजीत दोसांझ से एक खासा कनेक्‍शन है. दरअसल वे उसी गांव से ताल्‍लुक रखते हैं जिस गांव से दिलजीत दोसांझ हैं. बैनेट के फेवरेट सिंगर भी दिलजीत दोसांझ हैं.

4. बैनेट फिलहाल गुरुनानक देव विश्‍वविद्यालय से एमफिल की पढ़ाई कर रहे हैं.

5. बैनेट के माता-पिता उन्‍हें एक अंतरराष्ट्रीय स्‍तर का खिलाड़ी बनाना चाहते थे, लेकिन बैनेट का सपना तो कुछ और ही था.

6. बैनेट स्कूल पर हैंडबाल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और उनकी परफारमेंस से उनके कोच भी खुश थे. लेकिन स्‍कूल से कॉलेज में कदम रखते ही उनका संगीत का ऐसा जादू चला कि उन्‍होंने संगीत में ही नाम कमाने का फैसला किया.

7. आवाज में गजब की कशिश होने के कारण उन्‍होंने उन उंचाइयों को जल्‍द ही पा लिया, जिसे पाने के लिए दूसरे गायकों को लंबा समय लग जाता है.

8. बैनेट रियेलिटी शो ‘वॉयस ऑफ पंजाब’ के सीजन 5 भी हिस्‍सा ले चुके हैं जो PTC Punjabi चैनल पर प्रसारित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें