नयी दिल्ली : भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के समर्थन में सामने आए अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं चाहा कि करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर प्रतिबंध लगे क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग दोनों देशों के बीच तनाव बढने से पहले की गई थी.
देवगन का कहना है कि रणबीर कपूर और फवाद खान अभिनीत इस फिल्म की रिलीज का समर्थन करने वाले वह पहले शख्स थे. यह फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है और उसी दिन अजय देवगन की ‘शिवाय’ भी रिलीज हो रही है. देवगन ने बताया, ‘‘ मेरे लिए यह सामान्य बात है. दो बड़ी फिल्में हमेशा रिलीज होती हैं और उम्मीद है कि दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करेंगी.