मुंबई:रित्विक धनजानी और आशा नेगी की जोड़ी ने नच बलिए-6 का खिताब जीत लिया. शनिवार की रात स्टार प्लस के इस लोकप्रिय शो का फाइनल के बाद जजों के पैनल ने धनजानी और नेगी की जोड़ी को विजेता घोषित किया.
रित्विक ने कहा कि वे हमेशा से इस शो को जीतना चाहते थे और इसके लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा कि शुरू से ही हमने अपने मन में यह बिठा रखा था कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. हम हमेशा ही इस शो को जीतना चाहते थे और सचमुच में इसके लिए कड़ी मेहनत की. हम इस खिताब को जीतकर खुश हैं.
विजेता जोड़ी को 35 लाख रुपये की प्राइज मनी के अलावा रेनॉ डस्टर कार, गोल्ड कॉस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए होली डे पैकेज और नच बलिए -6 का गोल्ड ट्रॉफी दिया गया. शनिवार को हुए फाइनल में गुरमीत चौधरी के साथ देबिना बनर्जी, रिपुदमन हांडा के साथ शिवानी वर्मा, रित्विक के साथ आशा नेगी और विनोद प्रधान के साथ रक्षा प्रधान की जोड़ी ने हिस्सा लिया. शो के जज शिल्पा सेट्टी, साजिद खान व टेरेंस लेविस थे.