20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Release This Week 12-18 January: वॉर से हंसी के ठहाकों तक, जनवरी के इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

OTT Release This Week 12-18 January: जनवरी के इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की भरमार है. प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और ZEE5 जैसे प्लेटफार्म्स पर वॉर ड्रामा से लेकर हंसी से लोटपोट करने वाली फिल्में रिलीज हो रही हैं. तो आइए इस लिस्ट पर नजर डालते है.

OTT Release This Week 12-18 January: जनवरी का यह हफ्ता OTT देखने वालों के लिए काफी मजेदार साबित होने वाला है. 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, जो हर तरह के दर्शकों का मूड सेट कर सकती हैं. अगर आप कभी गंभीर और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानियां देखना चाहते हैं या सिर्फ हंसना चाहते हैं, तो इस हफ्ते की OTT लिस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है. वॉर ड्रामा, क्राइम थ्रिलर, हॉलीवुड एक्शन, देसी कॉमेडी और पॉलिटिकल सटायर सब कुछ एक साथ मिलने वाला है.

16 जनवरी 2026 

  • 120 बहादुर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘120 बहादुर’ अब प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. लेकिन मेकर्स की ओर से अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है. फरहान अख्तर की यह वॉर ड्रामा फिल्म नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में आई थी. भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न की हो, लेकिन इसकी कहानी और एक्टिंग को लेकर खूब चर्चा हुई. 

  • कलामकवल

थ्रिल और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए SonyLIV की ‘कलामकवल’ एक दमदार ऑप्शन है. यह मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर शुरुआती 2000 के समय में सेट है. कहानी एक छोटी-सी घटना से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे खौफनाक अपराधों की एक लंबी कड़ी का खुलासा करती है. 

  • तस्करी: द स्मगलर्स वेब 

नेटफ्लिक्स इस हफ्ते दो अलग-अलग टेस्ट की कहानियां लेकर आ रहा है. पहली है ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’. यह सात एपिसोड की क्राइम सीरीज है, जिसमें इमरान हाशमी एक ईमानदार और सख्त कस्टम्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. यह शो भी 16 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर आएगा.

  • द रिप

इसी दिन नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड फिल्म ‘The Rip’ भी रिलीज हो रही है. बेन एफ्लेक और मैट डेमन की इस एक्शन थ्रिलर की कहानी मियामी पुलिस डिपार्टमेंट के इर्द-गिर्द घूमती है. एक रेड के समय भारी मात्रा में बिना हिसाब का पैसा मिलता है और यहीं से शक, लालच और धोखे की कहानी शुरू हो जाती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दोस्त एक-दूसरे पर शक करने लगते हैं. 

  • मस्ती 4

अगर आप हल्की-फुल्की और मजेदार फिल्म देखना चाहते हैं, तो ZEE5 पर ‘मस्ती 4’ आपका इंतजार कर रही है. रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर अपनी मस्तीभरी कॉमेडी लेकर लौटे हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उनकी पत्नियां भी वही खेल खेलना शुरू कर देती हैं, जो उनके पति खेलते आए हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसके रिलीज का ऐलान नहीं किया है.

  • भा भा भा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ZEE5 पर ही मलयालम फिल्म ‘Bha Bha Ba’ भी रिलीज हो रही है. यह एक पॉलिटिकल सटायर है, जिसमें दिलीप मुख्य भूमिका में हैं और मोहनलाल का खास कैमियो भी देखने को मिलेगा. थिएटर में रिलीज के वक्त फिल्म विवादों में रही थी, लेकिन अब OTT पर इसे नए दर्शक मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: The Raja Saab Worldwide Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस के साथ दुनियाभर में भी दिखा प्रभास का जादू, इन फिल्मों को पछाड़ 150 करोड़ क्लब में मारी एंट्री

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel