The Raja Saab Worldwide Collection Day 3: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ ने रिलीज के शुरुआती दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी. हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद इस हॉरर-कॉमेडी ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और कई बड़ी तेलुगु फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
भारत में फिल्म की कमाई
यह प्रभास की पोस्ट-कोविड फिल्मों में सबसे कमजोर ओपनिंग मानी जा रही है. भारत और विदेश, खासकर अमेरिका में फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसका असर कलेक्शन पर साफ नजर आया. हालांकि शनिवार को फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. ओवरसीज मार्केट में कलेक्शन में गिरावट देखी गई और भारत में भी करीब 51 प्रतिशत तक की कमी देखने को मिली. तीन दिनों के बाद भारत में फिल्म ने करीब 109 करोड़ रुपये नेट और लगभग 130 करोड़ रुपये ग्रॉस का बिजनेस कर लिया है.
विदेशों से फिल्म ने बटोरे इतने करोड़
विदेशों की बात करें तो अमेरिका में पहले दिन की मजबूत ओपनिंग के चलते फिल्म ने अब तक 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. इन सभी आंकड़ों को मिलाकर ‘द राजा साब’ का तीन दिन का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 158 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. इसी के साथ यह फिल्म आधिकारिक तौर पर 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इस कलेक्शन के साथ ‘द राजा साब’ ने बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने लाइफटाइम करीब 123 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं ‘मिराई’ भी प्रभास की फिल्म से पीछे हो गई है, जिसका कुल कलेक्शन 141 करोड़ था.
फिल्म की स्टारकास्ट
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आ सकती है, जो आमतौर पर बड़े बजट की फिल्मों के साथ होता है. लेकिन बुधवार को संक्रांति की छुट्टी होने के कारण फिल्म को दोबारा रफ्तार मिलने की उम्मीद है. ‘द राजा साब’ के जरिए प्रभास लंबे समय बाद फैमिली एंटरटेनर जॉनर में लौटे हैं. बाहुबली के बाद उनकी सभी फिल्में एक्शन से भरपूर रही, ऐसे में इस हॉरर-कॉमेडी को फैंस ‘विंटेज प्रभास’ की वापसी मान रहे हैं. फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

