मुंबई: अभिनेता रितेश देशमुख ने महाराष्ट्र में सूखा राहत कार्यक्रम के लिए सूखा लातूर मुहिम में 25 लाख रुपये की मदद दी है.आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अपने गृहशहर लातूर के हालिया दौरे के दौरान रितेश ने जिले में पर्याप्त पानी के लिए मुहिम जलयुक्त लातूर को 25 लाख रुपये की सहायता दी. इस अभियान के तहत लोगों ने मंजरा नदी से गाद निकालने का काम किया है जिससे कि इलाके के लोगों को पानी मिलेगा.
अभिनेता ने इलाके का दौरा किया और जलयुक्त लातूर के किये गए कार्यों से प्रभावित हुए और इसके लिए मदद करने का फैसला किाय. 37 वर्षीय अभिनेता की आगामी दिनों में ‘‘हाउसफुल तीन'' और ‘‘बंजो'' फिल्म आएगी.