Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 अपनी कॉमेडी, मस्ती और मजेदार कुकिंग चैलेंज के चलते लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हर हफ्ते शो नए और दिलचस्प एपिसोड के साथ दर्शकों को बांधे हुए है. हल्का-फुल्का फॉर्मेट और स्टार-स्टडेड कास्ट इस शो को खास बना रही है. आने वाले एपिसोड को लेकर भी काफी चर्चा है, क्योंकि इसमें निया शर्मा और सनी लियोन की स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगी, जिससे शो की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
हाल ही में शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें कहा गया कि कंटेस्टेंट ईशा मालवीय सीजन 3 से बाहर हो रही हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
क्या ईशा मालवीय ने छोड़ा लाफ्टर शेफ्स 3?
ईशा मालवीय ने अब तक शो छोड़ने को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर इन खबरों पर सफाई दी है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ईशा को शो से रिप्लेस किया जा रहा है या किसी विवाद की वजह से वह बाहर हो रही हैं, जिसे उन्होंने साफ तौर पर नकार दिया.
ईशा ने बताया कि उनका शो छोड़ना किसी झगड़े या रिप्लेसमेंट की वजह से नहीं, बल्कि शेड्यूलिंग इश्यू और पहले से तय प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण है. उन्होंने कहा कि आने वाले शूटिंग शेड्यूल उनकी दूसरी अहम प्रोजेक्ट डेट्स से मैच नहीं कर रहे हैं.
ईशा ने यह भी बताया कि उनका दूसरा प्रोजेक्ट उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इंडस्ट्री में उनका पहला बड़ा कदम हो सकता है, इसलिए वह उसे छोड़ नहीं सकतीं. उन्होंने फैंस से अपील की कि वे बेवजह चिंता न करें और उनके आने वाले काम के लिए उन्हें सपोर्ट करें.
लाफ्टर शेफ्स 3 शो का फॉर्मेट और स्टार कास्ट
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में सेलिब्रिटी कुकिंग को कॉमेडी और ड्रामा के साथ पेश किया जा रहा है. शो में शेफ हरपाल सिंह सोखी कंटेस्टेंट्स को अनोखे किचन चैलेंज देते हैं, जिन्हें मजाकिया अंदाज में पूरा किया जाता है.
इस सीजन में विवियन डीसेना, कृष्णा अभिषेक, देबिना बनर्जी, गुरुमीत चौधरी, कश्मीरा शाह, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव, एली गोनी और जन्नत जुबैर जैसे कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं.

