19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Toxic: यश की ‘टॉक्सिक’ में अक्षय ओबेरॉय की एंट्री, फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस पर कहा- फिजिकली और मेंटली पूरी तरह नए जोन में पहुंचा दिया

Toxic: एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के एक्शन और अपनी कड़ी ट्रेनिंग को लेकर एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया. जानिए क्यों यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती बनी.

Toxic: यश स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है. KGF एक्टर के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. इससे पहले मेकर्स फिल्म की लीड एक्ट्रेसेज हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी और रुक्मिणी वसंत का फर्स्ट लुक भी शेयर कर चुके हैं, जिसने फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर क्रेज और बढ़ा दिया.

फिल्म में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ओबेरॉय ने बताया कि इस फिल्म में काम करने का उनका अनुभव अब तक के करियर से बिल्कुल अलग रहा.

यहां देख सकते हैं फिल्म का टीजर-

टॉक्सिक में काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?

IANS के साथ इंटरव्यू के दौरान अक्षय कहते हैं कि उन्होंने पहले भी कई फिल्मों में एक्शन किया है, लेकिन ‘टॉक्सिक’ का एक्शन लेवल कुछ और ही था. इस फिल्म में उनसे जो मांगा गया, वह उन्होंने पहले कभी नहीं किया था. अक्षय के मुताबिक, ‘टॉक्सिक’ का एक्शन सिर्फ ताकत दिखाने का नहीं है, बल्कि इसमें एंड्योरेंस, सही टाइमिंग और माइंड-बॉडी सिंक बहुत जरूरी है.

फिजिकली और मेंटली अलग जोन में पहुंचाया

आगे एक्टर ने बताया कि फिल्म की दुनिया के अपने नियम हैं, अपनी एक अलग मूवमेंट लैंग्वेज है. डायरेक्टर और एक्शन टीम का विजन बहुत क्लियर था. और उसी के हिसाब से उन्हें हफ्तों तक कड़ी ट्रेनिंग करनी पड़ी. अक्षय यह भी कहते कि इस ट्रेनिंग ने उन्हें फिजिकली और मेंटली पूरी तरह नए जोन में पहुंचा दिया.

आखिर में उन्होंने माना कि ‘टॉक्सिक’ उनके करियर के सबसे मुश्किल और सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट्स में से एक है.

टॉक्सिक टीम, स्टार कास्ट और रिलीज डेट

फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत और तारा सुतारिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 19 मार्च को ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के मौके पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Border 2 में अपने किरदार को लेकर वरुण धवन के को-स्टार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हो सकता है आप इसे नापसंद करें

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel