Border 2: अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. बड़े स्केल, देशभक्ति की भावना और शानदार स्टारकास्ट की वजह से यह फिल्म पहले से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है. यह मच अवेटेड वॉर ड्रामा सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी है, जबकि सोनम बाजवा और मोना सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.
फिल्म में तब्बर, तेजस, सुखी, इनसाइड एज, ताजा खबर और तनाव जैसे पॉपुलर प्रोजेक्ट्स में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुके एक्टर अली मुगल अब अपनी अगली फिल्म बॉर्डर 2 के साथ एक नई और बड़ी चुनौती लेने के लिए तैयार हैं. इस बीच हाल ही में अली मुगल ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव पर खुलकर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाना बड़ी जिम्मेदारी
अपने रोल की तैयारी को लेकर अली मुगल ने बताया कि एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाना सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, “इस बड़ी फिल्म में मेरा रोल वरुण के साथ है. चूंकि यह एक वॉर फिल्म है और मैं एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहा हूं, इसलिए फिजिकैलिटी बेहद अहम हो जाती है.”
अली के मुताबिक, सैनिक का किरदार निभाने में सिर्फ डायलॉग्स नहीं, बल्कि बॉडी लैंग्वेज, बोलने का अंदाज, यूनिफॉर्म, अनुशासन और हर वक्त अलर्ट रहना बेहद जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि जब आप बाहरी अनुशासन को अपनाते हैं, तो किरदार की भावनाएं अपने आप स्वाभाविक रूप से सामने आने लगती हैं.
अली मुगल: “हो सकता है आप इसे पसंद करें या नापसंद”
अपने किरदार को लेकर अली मुगल ने फिल्म की क्रिएटिव टीम का आभार जताया. उन्होंने कहा, “मैं इस मौके के लिए अनुराग सिंह सर और मुकेश छाबड़ा सर का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “दर्शकों की प्रतिक्रिया इस किरदार को लेकर अलग-अलग होगी. हो सकता है आप इसे पसंद करें या नापसंद, लेकिन आप इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे. यह असरदार है.”
अबतक के काम से कैसे अलग है ‘बॉर्डर 2’?
अली मुगल ने यह भी बताया कि बॉर्डर 2 उनके अब तक के काम से बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा, “एक सैनिक की जिंदगी जीना मेरे पहले किए गए किसी भी रोल जैसा नहीं है. यह मेरे ज्यादातर किरदारों के बिल्कुल उलट है.”
डार्क और नेगेटिव किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले अली ने कहा कि उन्हें खुद को लगातार चुनौती देना पसंद है. 65-70 साल के किरदार से लेकर विलेन, अफगानी रोल, सरदारजी और ATS ऑफिसर तक, उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए हैं. उनके मुताबिक, बॉर्डर 2 उनके एक्टिंग सफर में एक बेहद खास और नई परत जोड़ने वाली फिल्म साबित होगी.

