Mahi Vij Relationship: हाल के दिनों में टीवी एक्ट्रेस माही विज अचानक चर्चा में आ गईं, जब सोशल मीडिया पर उनका नाम सलमान खान के दोस्त और बिजनेस एग्जीक्यूटिव नादिम नाद्ज के साथ जोड़ा जाने लगा. अफवाहों और ट्रोलिंग के बढ़ते ही अब माही ने चुप्पी तोड़ते हुए इन बातों पर खुलकर और तीखे अंदाज में जवाब दिया है.
माही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह साफ तौर पर उन लोगों पर नाराजगी जताती दिखीं, जो उन्हें नादिम से जोड़कर गलत बातें फैला रहे हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें इस मुद्दे पर चुप रहने की सलाह दी थी, लेकिन उन्हें लगा कि अब सच सामने लाना जरूरी है.
बेहद करीबी दोस्त हैं नादिम
माही ने कहा कि जो लोग उनकी ज़िंदगी को जानते हैं, उन्हें ये सारी बातें बेहद बेहूदा लगेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि शायद लोगों को यह बात पच नहीं रही कि उनका तलाक बिना किसी ड्रामे और विवाद के हुआ. इसी वजह से कुछ लोग जबरन गंदगी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. नादिम को लेकर माही ने दो टूक कहा कि वह उनके बेहद करीबी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने ‘अब्बा’ जैसे पवित्र शब्द तक को गलत संदर्भ में इस्तेमाल कर डाला, जो बेहद शर्मनाक है. माही ने साफ कहा कि इस तरह की घटिया सोच न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए अपमानजनक है जो नादिम की इज्जत करते हैं.
जय भानुशाली ने भी किया था रिएक्ट
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या लोग अपने अच्छे दोस्तों से प्यार भरे शब्द नहीं कहते? और क्या हर रिश्ते को गलत नजर से देखना जरूरी है? माही का यह बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इससे पहले माही के एक्स हसबैंड जय भानुशाली भी ट्रोलिंग पर रिएक्ट कर चुके हैं. उन्होंने अंकिता लोखंडे का एक पोस्ट शेयर कर बिना नाम लिए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था.

