11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगबॉस के घरबिगबॉस के घर से सोनी हुई बाहर,दोस्‍तों में लिया सुशांत, डैंड्रा, करिश्‍मा…

बहुचर्चित टीवी शो ‘बिगबॉस 8’ से अभिनेत्री सोनी सिंह बाहर हो गई है. वह शो से बाहर होनेवाली चौथी प्रतिभागी बन गई है. सलमान इस शो को होस्‍ट करते है. बिगबॉस के घर में हमेशा ही कुछ न कुछ नया होता ही रहता है. सोनी ने शो से बाहर होने के बारे में कहा कि,’ […]

बहुचर्चित टीवी शो ‘बिगबॉस 8’ से अभिनेत्री सोनी सिंह बाहर हो गई है. वह शो से बाहर होनेवाली चौथी प्रतिभागी बन गई है. सलमान इस शो को होस्‍ट करते है. बिगबॉस के घर में हमेशा ही कुछ न कुछ नया होता ही रहता है.

सोनी ने शो से बाहर होने के बारे में कहा कि,’ मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा है कि मैं शो से बाहर हो गई हुं. जब मेरा नाम पुकारा गया तो मैं बेहद हैरान हो गई थी क्‍योंकि मुझे ये लगा था कि मैं अंतिम तक इस घर में रहूंगी.’

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि,’ मैं इस बात को मान ही नहीं पा रही हूं कि मुझे बाहर कर दिया गया है. मैं तो अच्‍छा खेल रहीं थी.’ कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले इस शो में प्रतिभागियों को अलग-अलग टास्‍क दिया जाता है. आपको बता दें कि सोनी ‘डेपी सोप’ में ‘वैम्‍प’ का किरदार निभाकर चर्चे में आई है.

सोनी से जब यह पूछा गया कि पिछले एक दो-हफ्ते में उपेन के साथ उनके भाई-बहन के रिश्ते का फर्क वोटिंग पर पड़ा, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं था. सोनी से जब दोस्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने दोस्तों में सुशांत, डियांड्रा, करिश्मा, उपेन और नताशा का नाम लिया. सोनी ने कहा कि वह ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आकर सबसे मिलेंगी, क्योंकि शो में तो सब गेम खेल रहे थे. बाहर वे दोस्‍त के लहजे से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें