मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाले भारतीय शख्सियतों की सूची में लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर हैं. वर्ष 2018 में उनकी ब्रांड वैल्यू 18 प्रतिशत चढ़कर 17.09 करोड़ डॉलर हो गयी.
एक रपट में यह दावा किया गया है. शीर्ष दस शख्सियतों में शामिल शाहरुख खान इस बार पांचवें स्थान पर रहे. इससे पहले वह दूसरे पायदान पर थे.
वैश्विक मूल्यांकन से जुड़ी कंपनी डफ एंड फेल्प्स ने भारत के सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाले लोगों की अपनी सूची के चौथे संस्करण में कहा है कि कोहली ने नवंबर, 2018 तक 24 ब्रांडों का प्रचार किया.
कोहली के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का स्थान आता है. उन्होंने पिछले साल के मुकाबले एक पायदान की छलांग लगायी है. उनकी ब्रांड वैल्यू 10.25 करोड़ डॉलर आंकी गयी है.
नवंबर, 2018 तक 21 कंपनियों का प्रचार कर रही थीं. कोहली और दीपिका ही मात्र दो ऐसे भारतीय शख्सियत हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 10 करोड़ डॉलर से ऊपर रही.
इस सूची में शामिल शीर्ष 20 शख्सियतों की ब्रांड वैल्यू 87.7 करोड़ डॉलर आंकी गयी है, जिनमें शीर्ष दस लोगों की ही भागीदारी 75 प्रतिशत से अधिक है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और दीपिका के पति रणवीर की रैंकिंग भी बेहतर हुई है और ये दोनों क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. दोनों की ब्रांड वैल्यू 6.73 करोड़ डॉलर और 6.3 करोड़ डॉलर आंकी गयी है.
अभिनेता शाहरुख खान को नुकसान उठाना पड़ा है और वह 6.07 करोड़ डॉलर के साथ दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं.
डफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने कहा, शीर्ष 20 शख्सियतों की सूची में बॉलीवुड का दबदबा है लेकिन उन्हें खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिली है. कोहली, सचिन तेंदुलकर, एम एस धौनी और पीवी सिंधू की ब्रांड वैल्यू 24.1 करोड़ डॉलर रही जो 87.7 करोड़ डॉलर का 27 प्रतिशत है.