12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंसर सर्वाइवर बच्चों से मिलकर शाहरुख ने कही यह प्रेरक बात…

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने बचपन में कैंसर से पीड़ित रहे बच्चों से बुधवार को मुलाकात की. अभिनेता ने इन बच्चों से मुलाकात अपने आवास पर की, जो कि माॅस्को में वर्ल्ड चिल्ड्रेंस विनर्स गेम्स 2018 में हिस्सा लेने वाले हैं. 52 वर्षीय शाहरुख ने इन बच्चों को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामना […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने बचपन में कैंसर से पीड़ित रहे बच्चों से बुधवार को मुलाकात की. अभिनेता ने इन बच्चों से मुलाकात अपने आवास पर की, जो कि माॅस्को में वर्ल्ड चिल्ड्रेंस विनर्स गेम्स 2018 में हिस्सा लेने वाले हैं.

52 वर्षीय शाहरुख ने इन बच्चों को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामना देने के लिए उन्हें अपने आवास मन्नत पर आमंत्रित किया था. शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन इन बच्चों को टूर्नामेंट के लिए जर्सी और किट भी मुहैया करा रहा है.

शाहरुख ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता की स्मृति में की थी जो कि कैंसर से पीड़ित रहे थे. शाहरुख ने एक बयान में कहा, मैंने आज जिन बच्चों से मुलाकात की उनमें से प्रत्येक अपने जीवन में विजेता रहा है.

इन बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा और मैं इन सभी को रूस में खेलों के लिए ही नहीं बल्कि उनके जीवन में सब कुछ के लिए शुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा, मैंने आज उनसे काफी कुछ सीखा. वे प्रेरणा के स्रोत हैं और असली मायने में खेल भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं.

टाटा मेमोरियल अस्पताल में इम्पैक्ट फाउंडेशन भी इन बच्चों का समर्थन करने की पहल का हिस्सा है. ये बच्चे शतरंज, फुटबाॅल, टेबल टेनिस, तैराकी और शूटिंग आदि खेलों में हिस्सा लेंगे.

प्रत्येक वर्ष 9-10 बच्चों को इस स्पर्धा के लिए भेजा जाता है. प्रत्येक बच्चे के साथ एक अभिभावक भी होता है. इसके साथ ही बच्चों के साथ चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता भी होते हैं. पांच दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें :-

शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज का पुलिस कर रही ऐसा इस्तेमाल, ‘बादशाह’ ने तारीफ में कही यह बात

VIDEO: फोटोशूट में कहर ढा रही हैं सुहाना खान, दिखा स्‍टनिंग लुक…

तो एक बार फिर Ra.One बनकर चौंकायेंगे शाहरुख खान…?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel