22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस ने मिस्र को हराकर विश्व कप अंतिम 16 में प्रवेश की ओर रखा कदम

दूसरे हाफ में 15 मिनट के भीतर तीन गोल करके मिस्र को आज 3 . 1 से हराकर मेजबान रूस फीफा विश्व कप के नाकआउट चरण में प्रवेश की दहलीज पर पहुंच गया. मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने चोट से उबरने के बाद आज मैदान पर वापसी की और पेनल्टी पर गोल भी […]

दूसरे हाफ में 15 मिनट के भीतर तीन गोल करके मिस्र को आज 3 . 1 से हराकर मेजबान रूस फीफा विश्व कप के नाकआउट चरण में प्रवेश की दहलीज पर पहुंच गया. मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने चोट से उबरने के बाद आज मैदान पर वापसी की और पेनल्टी पर गोल भी दागा लेकिन 28 साल बाद पहला विश्व कप खेल रहे मिस्र को लगातार दो हार के बाद अब वापसी का टिकट कटाना पड़ सकता है.
अहमद फातही ने आत्मघाती गोल दागकर 47वें मिनट में रूस को बढत दिला दी . यह इस टूर्नामेंट का पांचवां आत्मघाती गोल रहा. इसके बाद डेनिस चेरिशेव और आर्तियोम ज्युबा ने लगातार गोल दागकर रूस को 3 . 0 की बढत दिला दी. इससे पहले रूस ने शुरूआती मैच में सउदी अरब को 5 . 0 से हराया था. चेरिशेव का यह इस विश्व कप में तीसरा गोल रहा और सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ शीर्ष पर आ गए हैं.
उरूग्वे की टीम अगर कल सउदी अरब को हराती है या ड्रा खेलती है तो रूस अंतिम 16 में पहुंच जायेगा. ऐसे में मिस्र बाहर हो जायेगा जिसे पहले मैच में उरूग्वे ने 1 . 0 से हराया था. मिस्र के लिये सलाह ने 73वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. पिछले महीने चैम्पियंस लीग फाइनल में कंधे की चोट से जूझने वाले सलाह का यह पहला मैच था और मिस्र का 28 साल में विश्व कप में पहला गोल भी था. इससे पहले विलारीयाल के विंगर चेरिशेव ने 59वें मिनट में मारियो फर्नांडिस के क्रास पर गोल करके रूस की बढत दुगुनी कर दी थी.
वहीं तीन मिनट बाद ज्युबा ने गेंद को अपनी छाती पर रोकते हुए अली गबर को छकाकर तीसरा गोल दागा. रूस को पहली कामयाबी मिस्र के कप्तान अहमद फातही के आत्मघाती गोल से मिली. रोमन जोबनिन के पास को लपकने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनके घुटने से टकराकर गोलकीपर मोहम्मद ई को चकमा देते हुए गोल के भीतर चली गई. इससे पहले हाफटाइम तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें