19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FIFA WC : फ्रांस ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराया, ग्रीजमैन ने ऐतिहासिक वीएआर पेनल्टी पर गोल दागा

कजान : एंटोइन ग्रीजमैन ने विश्व कप के इतिहास में वीएआर (वार) प्रणाली से हासिल की गयी पेनल्टी पर गोल दागा जिससे खिताब के दावेदारों में से एक फ्रांस ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत दर्ज की. यूरो 2016 में छह गोल दागने वाले शीर्ष स्कोरर ग्रीजमैन से 2018 में काफी प्रभावित […]

कजान : एंटोइन ग्रीजमैन ने विश्व कप के इतिहास में वीएआर (वार) प्रणाली से हासिल की गयी पेनल्टी पर गोल दागा जिससे खिताब के दावेदारों में से एक फ्रांस ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत दर्ज की.

यूरो 2016 में छह गोल दागने वाले शीर्ष स्कोरर ग्रीजमैन से 2018 में काफी प्रभावित करने की उम्मीद थी, लेकिन ग्रुप सी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के रक्षात्मक प्रदर्शन से वह पहले हाफ में हताश दिखे. एटलेटिको मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर ने हालांकि इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया क्योंकि दूसरे हॉफ में पेनल्टी बाक्स में जोश रिशडन ने उन्हें गिरा दिया.

उरूग्वे के रैफरी आंद्रियास कुन्हा ने शुरू में स्पॉट किक नहीं दी लेकिन वीएआर फुटेज देखने के बाद इसे पेनल्टी करार दिया गया और ग्रीजमैन (58वें) ने आराम से ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर मैथ्यू रेयान को छकाते हुए गोल दाग दिया. लेकिन फ्रांस का जश्न थोड़े समय तक रहा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिले जेडिनाक (62वें) ने चार मिनट बाद ही बार्सिलोना के डिफेंडर सैमुअल उमटिटि द्वारा हासिल पेनल्टी पर बराबरी गोल कर दिया.

डिडिएर डेसचैम्प्स के खिलाड़ियों को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के रक्षात्मक प्रदर्शन से काफी निराशा मिली लेकिन 81वें मिनट में उसने बढ़त हासिल की. चेल्सी के स्ट्राइकर ओलिवियर गिरोड ने ग्रीजमैन की जगह उतरने के बाद पॉल पोग्बा को गोल करने में मदद की. मैनचेस्टर यूनाईटेड के मिडफील्डर का शाट डिफेंडर अजीज बेहिच के बूट से डिफ्लेक्ट हो गया और रेयान के हाथों से निकलकर बाउंस होता हुआ गोललाइन तक पहुंच गया.

डेसचैम्प्स इस प्रदर्शन के बाद शुक्र मना रहे होंगे क्योंकि इससे उन्हें अपनी टीम के बारे में ज्यादा सवालों से नहीं गुजरना होगा क्योंकि वह नाईजीरिया के बाद टूर्नामेंट में दूसरी युवा टीम है. फ्रांस की टीम उम्मीद लगाये है कि वह टूर्नामेंट के अंतिम चरण में प्रबल दावेदार ब्राजील, जर्मनी और स्पेन के साथ रहे क्योंकि टीम यूरो 2016 फाइनल में पुर्तगाल से मिली हार की भरपायी करने की कोशिश में है.

पहले हाफ में ग्रीजमैन, युवा क्लियान एमबाप्पे और ओउसमाने डेम्बेले शानदार खेल दिखाने में असफल रहे। स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों का शोर ज्यादा हावी था. सत्रहवें मिनट में फ्रांस के गोलकीपर हुगो लोरिस ने कोरेनटिन टोलिसो का शाट का अच्छा बचाव किया.

टीम के लिये यह बहुत राहत वाला पल रहा क्योंकि वह शानदार शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैकलाइन में सेंध लगाने की कोशिश में जुटा था. वहीं एमबाप्पे ने ‘किक-आफ’ में इतिहास बनाया जो फ्रांस के लिये विश्व कप मैच की शुरुआत करने वाले सबसे युवा फ्रांसिसी खिलाड़ी बन गये. उनकी उम्र 19 साल और छह महीने है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel