13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: IPS की वर्दी पहनते वक्त छलके आंसू, कैमरे में कैद हुआ विशाखा का इमोशनल मोमेंट

Watch Video of IPS Vishakha Dabral: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक करना और फिर मनचाहा पोस्ट मिलना बहुत कम ही होता है. आईपीएस की वर्दी का महत्व जानना हो तो IPS ऑफिसर विशाखा डबराल की कहानी देख सकते हैं. यूपीएससी में शानदार रैंक फिर IPS की वर्दी पहनते समय वो खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

Watch Video of IPS Vishakha Dabral: विशाखा डबराल मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं. वर्तमान में वह गुजरात कैडर में IPS के रूप में सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून की गुरुनानक एकेडमी से पूरी की. साल 2017 में उन्होंने रैंक 134 के साथ IPS के लिए सफलता हासिल की और चयनित हुईं.

IPS Vishakha Dabral Success Story: कहां से की हैं पढ़ाई?

स्कूलिंग के बाद विशाखा बीए करने के लिए दिल्ली चली गईं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से इतिहास विषय में ग्रेजुएशन किया और साथ ही इकोनॉमिक्स को सब्जेक्ट के रूप में चुना. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. पहली बार 2016 में परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पाईं.

View this post on Instagram

A post shared by 𝐒𝐕𝐏 𝐍𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍𝐀𝐋 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐀𝐂𝐀𝐃𝐄𝐌𝐘 (@calling_svpnpa)

साल 2017 में उन्होंने फिर कोशिश की और IPS के लिए चयनित हो गईं. जब उन्हें वर्दी पहनाई गई, तो वह भावुक हो गईं. यह पल उनके लिए बहुत खास था. IPS बनने का सपना सच हो गया और उन्होंने देश की सेवा के लिए एक नई जिम्मेदारी संभाली.

विशाखा डबराल की मेहनत और लगन कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने यह दिखाया कि अगर मेहनत और निश्चय मजबूत हो, तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है. IPS बनने के बाद उन्होंने समाज की सेवा में पूरी मेहनत और ईमानदारी दिखाई.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस छोड़ रहे छात्र! बीटेक के इस ब्रांच की बढ़ी डिमांड

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel