Watch Video of IPS Vishakha Dabral: विशाखा डबराल मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं. वर्तमान में वह गुजरात कैडर में IPS के रूप में सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून की गुरुनानक एकेडमी से पूरी की. साल 2017 में उन्होंने रैंक 134 के साथ IPS के लिए सफलता हासिल की और चयनित हुईं.
IPS Vishakha Dabral Success Story: कहां से की हैं पढ़ाई?
स्कूलिंग के बाद विशाखा बीए करने के लिए दिल्ली चली गईं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से इतिहास विषय में ग्रेजुएशन किया और साथ ही इकोनॉमिक्स को सब्जेक्ट के रूप में चुना. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. पहली बार 2016 में परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
साल 2017 में उन्होंने फिर कोशिश की और IPS के लिए चयनित हो गईं. जब उन्हें वर्दी पहनाई गई, तो वह भावुक हो गईं. यह पल उनके लिए बहुत खास था. IPS बनने का सपना सच हो गया और उन्होंने देश की सेवा के लिए एक नई जिम्मेदारी संभाली.
विशाखा डबराल की मेहनत और लगन कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने यह दिखाया कि अगर मेहनत और निश्चय मजबूत हो, तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है. IPS बनने के बाद उन्होंने समाज की सेवा में पूरी मेहनत और ईमानदारी दिखाई.
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस छोड़ रहे छात्र! बीटेक के इस ब्रांच की बढ़ी डिमांड

