22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Exam Tips: ये 5 काम रोज करें, सेल्फ स्टडी के दम पर भी निकाल सकते हैं यूपीएससी

UPSC Exam Tips: अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, वो भी सेल्फ स्टडी तो आपके लिए 5 काम करना जरूरी है. सबसे पहले यूपीएससी का पूरा सिलेबस अच्छे से जानें. इससे आपको बहुत मदद मिलेगी. अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा दे रहे हैं तो यहां देखें एग्जाम टिप्स-

UPSC Exam Tips: यूपीएससी सीएसई परीक्षा दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे तो अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग ट्यूशन या मेंटर का सहारा लेते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सेल्फ स्टडी के दम पर परीक्षा पास करते हैं. हालांकि, सेल्फ स्टडी के साथ कैंडिडेट्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में जानते हैं वो 5 काम जो हर रोज करने से सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी में सफलता हासिल कर सकते हैं. 

सिलेबस को गहराई से समझें

सबसे पहले यूपीएससी का पूरा सिलेबस अच्छे से जानें — Prelims, Mains, इंटरव्यू, सब क्लियर होना चाहिए. ऑप्शनल विषय (UPSC Optional Subject) चुनते वक्त भी यही सिलेबस आपकी राह आसान बनाता है, क्योंकि आपको पता होता है कि क्या पढ़ना है और कैसे पढ़ना है. 


टाइम टेबल बनाएं और उसका पालन करें 

यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो अपने लिए एक रूटीन (UPSC Exam Routine) तैयार करें: पढ़ाई का समय, विषय, रिवीजन, और प्रैक्टिस सबकुछ का समय फिक्स करें. यह विशेष रूप से सेल्फ स्टडी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी है. शेड्यूल बनाएं और सभी डिस्ट्रैक्शन्स से बचें. 

खुद का नोट्स बनाएं और रिवाइज करें

आप जो कुछ भी पढ़ें, चाहे वो किताब हो या करेंट अफेयर्स, उससे अपना नोट्स बनाएं. नोट्स में छोटे-छोटे प्वॉइंट्स लिखें. अपने बनाए नोट्स को रिवाइज करें. आप जितना रिवाइज करें, उतना आपके लिए फायदेमंद होगा. 

ऑनलाइन संसाधनों का करें सार्थक उपयोग

इंटरनेट पर कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां नोट्स, वीडियो, करेंट अफेयर्स, मॉक टेस्ट और रणनीति वाले आर्टिकल्स मिलते हैं. इनका उपयोग करें, क्योंकि ये 24×7 उपलब्ध होते हैं और आपकी सेल्फ स्टडी में मदद करेंगे. 

जरूरत पड़ने पर मदद लेने में संकोच न करें

यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा के लिए किसी मेंटर का होना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आप सेल्फ स्टडी कर रहे हैं तो यूपीएससी से जुड़े प्लेटफॉर्म या साथियों से डिस्कशन करें. साथ ही अपने बनाएं नोट्स शेयर करें, इससे आपको पता चलेगा कि आप कहां गलती कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- यूपीएससी की तैयारी के लिए क्या बहुत जरूरी है Test Series और Mock Test? जानिए टॉपर्स की राय

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel