21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

600 सेकंड में दें 20 प्रश्नों के उत्तर, टॉप 10000 विजेताओं को मिलेगा ये ईनाम

The Viksit Bharat Quiz 2026 in Hindi में प्रतिभागियों को 600 सेकंड (10 मिनट) में 20 सवालों के जवाब देने होंगे. टॉप 10,000 विजेताओं को खास इनाम मिलेगा. यह क्विज युवाओं में ज्ञान बढ़ाने और भारत के विकास यात्रा को समझने का शानदार अवसर है.

The Viksit Bharat Quiz 2026 in Hindi: भारत के युवाओं को देश के भविष्य को आकार देने के लिए सक्रिय रूप से जोड़ने की दिशा में विकसित भारत क्विज 2026 (Viksit Bharat Quiz 2026) एक बड़ा कदम है. यह पहल विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026 के तहत शुरू की गई है. इस क्विज का उद्देश्य युवाओं की जिज्ञासा को बढ़ाना, उन्हें जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित करना और विकसित भारत @2047 के विजन में योगदान देने का मौका देना है.

The Viksit Bharat Quiz 2026 in Hindi: क्विज का उद्देश्य

यह क्विज केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि देशभर के युवाओं को जोड़ने और उनके विचारों को सामने लाने का माध्यम है. इसके जरिए हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा. विजेता प्रतिभागियों को आगे निबंध और प्रेजेंटेशन जैसे राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां वे अपने विचार और नेतृत्व कौशल प्रस्तुत कर सकेंगे.

The Viksit Bharat Quiz 2026 in Hindi: पुरस्कार

  • टॉप 10,000 विजेताओं को माय भारत गिफ्ट्स (Goodies) बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे.
  • सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे उनका उत्साह और बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें- किस शहर को ‘भारत का पेरिस’ कहा जाता है? दूसरा नाम जान जाएंगे तो तुरंत बुक कर लेंगे Ticket | Which city is called Paris of India

क्विज से जुड़ी शर्तें (Terms and Conditions)

  • यह क्विज सभी भारतीय नागरिकों के लिए है.
  • भागीदारी पूरी तरह फ्री है, कोई शुल्क नहीं लगेगा.
  • क्विज शुरू करने के लिए प्रतिभागी को केवल ‘Play Quiz’ पर क्लिक करना होगा.
  • इसमें 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 600 सेकंड मिलेंगे.
  • एक प्रतिभागी से केवल एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी.
  • केवल 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग (1 सितंबर 2025 तक) के युवाओं को अगले चरणों के लिए विचार किया जाएगा.
  • विजेताओं का चयन कंप्यूटर-आधारित लॉटरी प्रणाली से होगा.
  • एक बार एंट्री सबमिट करने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकता.
  • आयोजकों को नियमों में बदलाव या प्रतियोगिता को रद्द करने का अधिकार है.
  • सभी विवाद दिल्ली के न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में ही निपटाए जाएंगे.

The Viksit Bharat Quiz 2026 in Hindi: क्यों है खास?

“विकसित भारत क्विज़ 2026” न केवल ज्ञान को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का मंच भी प्रदान करता है. यह पहल युवाओं को लीडरशिप स्किल्स दिखाने और अपने विचार साझा करने का बेहतरीन अवसर देती है.

यह भी पढ़ें- BTech नहीं, खेलते-खाते करें ये 4 कोर्स, खुलेगा High Salary करियर ऑप्शन का दरवाजा | Career After 12th in Hindi

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel