21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech नहीं, खेलते-खाते करें ये 4 कोर्स, खुलेगा High Salary करियर ऑप्शन का दरवाजा

Career After 12th in Hindi: आज के समय में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि स्किल-बेस्ड कोर्स भी हाई सैलरी का रास्ता खोलते हैं. खासकर टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट से जुड़े शॉर्ट-टर्म कोर्स, जो कंपनियों में तुरंत जॉब दिलाते हैं. खेलते-खाते यानी आसान तरीके से पूरे किए जाने वाले ये 4 कोर्स आपके करियर को नई ऊंचाई दे सकते हैं.

Career After 12th in Hindi: आज के समय में 12वीं के बाद BTech के अलावा भी कई हाई सैलरी और करियर ग्रोथ वाले कोर्स ट्रेंडिंग में हैं. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कोर्स टाॅप में हैं क्योंकि एआई सिर्फ टेक्नोलॉजी सेक्टर तक सीमित नहीं है बल्कि हेल्थकेयर, फाइनेंस, एजुकेशन और रिसर्च तक अपनी पकड़ बना चुका है. 12वीं के बाद (Career After 12th in Hindi) छात्र AI से जुड़े कोर्स करके न सिर्फ नई स्किल सीख सकते हैं बल्कि बेहतरीन नौकरी और अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं. अगर आप भी रोबोटिक्स और एआई में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है. क्योंकि यहां आपको बताएंगे कि टॉप 4 AI कोर्स क्या है और उनसे मिलने वाले करियर ऑप्शन के बारे में विस्तार से.

Diploma in Robotics and AI (Career After 12th in Hindi)

Diploma in Robotics and AI कोर्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है. यह डिप्लोमा उन छात्रों के लिए बेहतर है जो मशीन और हार्डवेयर के साथ काम करना पसंद करते हैं. इसमें रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है.

  • संभावित सैलरी: 4-6 लाख प्रति वर्ष (एंट्री लेवल)
  • जॉब कंपनियां: Tata Motors, Honda, Boston Dynamics, ISRO, Tech Mahindra.
Ai Courses For Students In Hindi
एआई की सांकेतिक तस्वीर (ai courses for students in hindi) pc- freepick

Career After 12th in Hindi: BSc in AI and Data Science

Career After 12th in Hindi में 12वीं के बेस्ट ऑप्शन BSc in Artificial Intelligence and Data Science है. यह तीन साल का डिग्री कोर्स है जिसमें AI, डेटा साइंस, बिग डेटा एनालिटिक्स, न्यूरल नेटवर्क और डीप लर्निंग पढ़ाया जाता है. यह छात्रों को IT, हेल्थकेयर और रिसर्च सेक्टर में करियर बनाने का मौका देता है.

  • संभावित सैलरी: 5-8 लाख प्रति वर्ष
  • जॉब कंपनियां: Infosys, Wipro, Accenture, TCS, IBM, Google.

यह भी पढ़ें- IP University Admissions 2025: Sports Quota Counselling शुरू, यहां देखें Admission का शेड्यूल

Certification in Natural Language Processing (NLP)

NLP वह तकनीक है जिससे मशीन इंसानी भाषा को समझ पाती है. चैटबॉट, वॉइस असिस्टेंट और ट्रांसलेशन टूल्स इसी पर आधारित हैं. इसलिए Certification in Natural Language Processing (NLP) कोर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. यह कोर्स 6 महीने से 1 साल तक का होता है.

  • संभावित सैलरी: 4-7 लाख प्रति वर्ष
  • जॉब कंपनियां: Microsoft, Amazon, HCL, Byju’s, Oracle
Ai Courses For Students In Hindi
पढ़ाई करते स्टूडेंट्स की सांकेतिक तस्वीर (ai courses for students in hindi) pc- freepick

Machine Learning कोर्स (AI Courses for Students in Hindi)

Certificate Course in Machine Learning कंप्यूटर और मैथ्स पसंद करने वाले छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है. इसमें डेटा पैटर्न की पहचान करना, मॉडल बनाना और प्रेडिक्शन करना सिखाया जाता है. कोर्स ड्यूरेशन 6 महीने से 1 साल तक है.

  • संभावित सैलरी: 5-9 लाख प्रति वर्ष
  • जॉब कंपनियां: Flipkart, Paytm, Deloitte, Zomato, Google.

नोट- Career After 12th in Hindi में एआई कोर्स की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. छात्र अपनी स्किल और एजुकेशन स्ट्रीम के अनुसार ही कोर्स का सेलेक्शन करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel