22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IP University Admissions 2025: Sports Quota Counselling शुरू, यहां देखें Admission का शेड्यूल

IP University Admissions 2025: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) ने एडमिशन 2025 के लिए खेल कोटा के तहत काउंसलिंग शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया 15 सितंबर को द्वारका कैंपस में होगी. उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट, दस्तावेज और 96,000 का बैंक ड्राफ्ट साथ लाना होगा. शेड्यूल व जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर उपलब्ध है.

IP University Admissions 2025: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) ने एडमिशन 2025 के लिए खेल कोटा (Sports Quota) के तहत काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह ऑफलाइन काउंसलिंग 15 सितंबर 2025 को द्वारका कैंपस में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के लिए विस्तृत शेड्यूल और सीटों की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहां आप IP University Admissions 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

IP University Admissions 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया

खेल कोटा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार मेरिट लिस्ट के अनुसार काउंसलिंग में शामिल होंगे. सीट आवंटन दस्तावेज सत्यापन के बाद उसी दिन किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 96,000 का बैंक ड्राफ्ट (Registrar, Guru Gobind Singh Indraprastha University के नाम पर) लाना होगा.

IP University Admissions 2025: यूनिवर्सिटी की नई पहल

इस बार IP University ने उम्मीदवारों की मदद के लिए एडमिशन चैटबॉट सेवा भी शुरू की है. यह सेवा ipu.ac.in पर उपलब्ध है, जहां छात्र एडमिशन से जुड़े सवालों के तुरंत जवाब पा सकते हैं. इस चैटबॉट से उम्मीदवार मास्टर, पीएचडी और अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

IP University Admissions 2025: इन प्रोग्राम्स में एडमिशन

वर्ष 2025 में IP University ने एडमिशन के लिए 46 मास्टर डिग्री प्रोग्राम, 40 पीएचडी प्रोग्राम और 34 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू किए हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग शेड्यूल और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. खेल कोटा के तहत एडमिशन पाने का यह सुनहरा मौका है. उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर सभी दस्तावेज़ और फीस के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- 1732 पदों पर Sarkari Naukri का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू | DDA Recruitment 2025

इसे भी पढ़ें- RSMSSB JTA Result 2025: राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिजल्ट जारी, Merit List फटाफट चेक करें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel