10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Interview: इतनी लंबी हो, नाश्ते में क्या खाती हो? जब IFS से इंटरव्यू में पूछा गया ऐसा सवाल

UPSC Interview Garima Mundra: UPSC के इंटरव्यू में अजीब सवाल पूछे जाते हैं. कई बार तो ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिनके लिए कैंडिडेट्स तैयार भी नहीं रहते. UPSC CSE 2023 में 80वीं रैंक लाने वाली गरिमा मुंद्रा के साथ भी ऐसा हुआ. उनसे जो सवाल पूछा गया, शायद ही उन्होंने उसके लिए तैयार किया होगा.

UPSC Interview Garima Mundra: यूपीएससी सीएसई परीक्षा का सबसे खास पार्ट है इंटरव्यू. इंटरव्यू का कोई फिक्स सिलेबस नहीं होता है. इंटरव्यू में आपसे कोई भी सवाल पूछा जा सकता है और उसके लिए आपको तैयार रहना होगा. कुछ ऐसा ही गरिमा मुंद्रा (Gariman Mundra) के साथ हुआ. उनसे इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल पूछे गए, जिसके लिए वे बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. लेकिन उन्होंने बहुत ही शालीनता से इसका  जवाब दिया.

UPSC Interview: पूछा गया अजीब सवाल 

दरअसल, IFS गरिमा मुंद्रा से उनके मॉक इंटरव्यू में बोला गया कि वो तो बहुत लंबी हैं. फिर उनसे पूछा गया कि क्या लंबे लोग बहुत ज्यादा खाते हैं? यही नहीं उनसे पूछा गया कि वो आज सुबह नाश्ते में क्या खाकर इंटरव्यू देने आई हैं? 

UPSC CSE: तीसरे प्रयास में पाई सफलता 

गरिमा मुंद्रा ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC CSE परीक्षा में सफलता हासिल की. वे अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा तो पास कर ली. लेकिन में मेन्स में करीब 20 अंकों से असफल हो गईं. अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में सफलता हासिल की. उन्होंने AIR 80वीं हासिल किया था. 

युवाओं को मिलती है प्रेरणा 

गरिमा ने बताया कि मैंने अपनी कमजोरी और ताकत दोनों को पहचाना और फिर एक स्ट्रैटजी बनाकर तैयारी शुरू की. उन्होंने कहा कि करैंट अफेयर्स पर ध्यान दिया और रिवीजन को मजबूत किया. साथ ही पिछले साल के सवाल बनाए और  मॉक टेस्ट दिया. 

UPSC FAQs: यूपीएससी और अधिकारियों से जुड़े कुछ FAQs

यूपीएससी में गरिमा मुंद्रा का रैंक क्या है?

गरिमा मुंद्रा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 80वीं रैंक (Rank 80) हासिल की है.

गरिमा अग्रवाल का IAS में रैंक क्या है?

गरिमा अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में Rank 241 हासिल की थी और वे आईपीएस अधिकारी बनी थीं.

गरिमा सिंह का आईएएस में रैंक क्या है?

गरिमा सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में Rank 55 हासिल की थी और वे आईएएस अधिकारी बनीं.

अगर यूपीएससी में 1000 रैंक आती है तो क्या होता है?

अगर आपकी रैंक 1000 के आसपास आती है, तो आमतौर पर आपको आईआरएस (IRS), ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस, या अन्य ग्रुप A सर्विसेज में चयन मिल सकता है.

सबसे कम उम्र की UPSC रैंक 1 लाने वाली IAS कौन हैं?

सबसे कम उम्र की UPSC Rank 1 टीना डाबी (Tina Dabi) हैं, जिन्होंने मात्र 22 वर्ष की उम्र में यह सफलता हासिल की थी.

यूपीएससी में Rank 1 पर कौन सी सेवा मिलती है?

IAS

आदित्य श्रीवास्तव किस उम्र में आईएएस बने?

आदित्य श्रीवास्तव 26 वर्ष की उम्र में आईएएस बने थे. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- न हार मानो, न रुकना सीखो, BPSC Topper का सक्सेस मंत्र, बिना किसी कोचिंग के ऐसे की तैयारी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel