Non IIT Success Story: टेक्नोलॉजी की दुनिया में करियर बनाना इतना आसान नहीं है. वो भी टॉप कंपनियों में शामिल होना. लेकिन कुछ लोग हैं जो बिना किसी चीज की परवाह किए बिना मेहनत करते रहते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है अमृतांजलि दुबे (Amritanjali Dubey) की. उनके पास न IIT-IIM जैसे बड़े संस्थान की डिग्री नहीं थी. फिर उन्होंने टेक की दुनिया में अपनी जगह बनाई और आज अन्य युवाओं को प्रेरित कर रही हैं.
कहां से हुई पढ़ाई?
अमृतांजलि दुबे ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई Sant Longowal Institute of जितना बड़ा नाम भले न हो, लेकिन यहां से निकलने वाले कई छात्र अपने हुनर से बड़ी Engineering & Technology (SLIET), पंजाब से की है. यह कॉलेज IIT या NIT कंपनियों में जगह बनाते हैं.
साइंस और टेक्नोलॉजी में बचपन से इंटरेस्ट
अमृतांजलि दुबे की रूचि हमेशा से साइंस और टेक्नोलॉजी में थी. उन्हें बचपन से ही साइंस फैक्ट्स और इनोवेश के बारे में जानना अच्छा लगता था. उन्होंने अपने एक लिंक्डइन पोस्ट में इस बात का जिक्र भी किया है. उन्होंने बताया कि जब वे स्कूल में थीं तो उनके दिमाग में कई सारे साइंस से जुड़े सवाल आते रहते थे, जिसका जवाब जानने के लिए वे कई सारी किताबें पढ़ती थीं.
कोडिंग पर बनाई मजबूत पकड़
कॉलेज के दिनों में ही अमृतांजलि ने कोडिंग और मशीन लर्निंग में गहरी दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने फ्री टाइम में Data Structures, Algorithms, Machine Learning और Software Development जैसे विषयों पर खुद को मजबूत किया. यही कारण है कि पहले Google और अब Microsoft में नौकरी मिली.
गूगल से शुरू हुआ सफर, अब माइक्रोसॉफ्ट में इंजीनियर
अमृतांजलि का करियर सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. कॉलेज के बाद उन्होंने कई टेक कंपनियों में इंटरव्यू दिए और अपने कोडिंग स्किल्स के दम पर Google में नौकरी हासिल की. गूगल में काम करते हुए उन्होंने बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया और रियल-टाइम सॉल्यूशन्स बनाने का अनुभव हासिल किया. वहीं हाल ही में उनका सेलेक्शन Microsoft में बतौर Software Engineer हुआ है.
इन स्किल्स ने बदल दी किस्मत
अमृतांजलि की सबसे बड़ी ताकत उनकी तकनीकी स्किल्स हैं. वे Data Structures, Algorithms, Machine Learning, Software Development जैसे क्षेत्रों में माहिर हैं. उनके कोडिंग के प्रति जुनून और समस्या सुलझाने की सोच ने उन्हें सफलता हासिल करने में मदद की है.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर ने शेयर किया अपने ऑफिस का Video, सोशल मीडिया Users ने कहा 5 स्टार होटल है क्या

