Software Engineer Viral Video: प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले लोग अक्सर अपने ऑफिस के वर्क कल्चर और सुविधाओं को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते रहते हैं. खासकर टेक कंपनी में ऐसा चलन है कि वहां काम करने वाले युवा अपने सोशल मीडिया पर वर्क कल्चर और ऑफिस से जुड़ी कई बातें शेयर करते हैं. वहीं अब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने ऑफिस की एक झलक लोगों के बीच सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
लंदन में काम करने वाले इंजीनियर ने दिखाया अपना ऑफिस
दरअसलस, लंदन के फेसबुक ऑफिस में काम करने वाले एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें वे अपने ऑफिस का लुक दिखा रहे हैं. इस व्यक्ति का नाम है अमित दत्ता.
फ्री खाने और कंफर्ट की लाइफ
इस वीडियो में उन्होंने अपने ऑफिस (फेसबुक) का शानदार लुक दिखाया है, जहां आरामदायक वर्कस्टेशन है. साथ ही उन्होंने मीटिंग रूम और कैफेटेरिया दिखाया, जहां खाने पीने की बहुत सारी चीजें रखी हुई थी. वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे उनके ऑफिस में फ्री मील और कॉफी की सुविधा है. साथ ही कंफर्ट का माहौल है. अपने वीडियो के कैप्शन में इस युवक ने लिखा है, “न्यू ऑफिस, न्यू जर्नी और लंदन का बहुत सारा ठंड.”
ट्रोल का हुए शिकार
अब इस युवक के वीडियो पर कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि आप इस तरह के वीडियो को शेयर किया कीजिए, इससे हमें मोटिवेशन मिलती है. वहीं किसी ने पूछा, “क्या आपको लंदन के लिए कॉल आया था या बैंगलुरू के लिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाह क्या लाइफ है. ये तो रहा गुड पार्ट. कई लोगों ने इस युवक को ट्रोल भी किया है. किसी ने लिखा कि 6 महीने तक रूको. अभी तो तुम्हारा हनीमुन फेज चल रहा है.
भारत लौट आने की दी सलाह
वहीं किसी ने लिखा कि ये बहुत लोगों का ड्रीम नहीं है. बहुत से लोग UK, London से लौटकर भारत आ गए. तुम भी जल्द आ जाओगे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “लंदन क्या स्वर्ग भी मिल जाए, लेकिन दोस्त और परिवार न मिले तो बेकार है.”
हजारों युवाओं को कर रहे हैं मोटिवेट
वहीं इस वीडियो को देखने वालों में एक भीड़ ऐसी भी है जो विदेश में करियर बनाने का सपना देखते हैं. इनमें से कई ने कहा कि अमित दत्ता द्वारा शेयर किए वीडियोज से उन्हें प्रेरणा मिलती है और वे मोटिवेट होते हैं. वहीं कई लोगों ने उनसे पूछा कि टेक कंपनी की नौकरी के लिए खुद को कैसे तैयार करें.
यह भी पढ़ें- Resume आपके पेट में,नौकरी मांगने का बेहद प्यारा तरीका, डोनट के साथ भेज दी CV

