10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Teachers Award 2025: बिहार की बेटी निधि को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, बांग्लादेश-नेपाल में भी जीत चुकी हैं अवार्ड

National Teachers Award 2025: शिक्षक दिवस (Teacher's Day 2025) के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देशभर के 45 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगी. इसमें एक नाम बिहार के किशनगंज के पोठिया प्रखंड की रहने वाली कुमारी निधि चौधरी का भी है.

National Teachers Award 2025: कभी-कभी छोटी सी जगह से भी बड़ी कहानियां निकल आती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है किशनगंज के पोठिया प्रखंड की शिक्षिका निधि चौधरी ने. बच्चों को पढ़ाई में निपुण बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें अब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teachers Award 2025) मिलने वाला है. जी हां, 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

National Teachers Award 2025 पाने वाली निधि कौन हैं?

निधि चौधरी का सफर बड़ा ही प्रेरणादायक है. शुरुआत तो गांव से हुई, वहीं की स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई की. पढ़ाई का शौक ऐसा था कि बचपन से ही ठान लिया कि “शिक्षिका बनना है”. आज वो प्राथमिक विद्यालय बिरनाबाड़ी की प्रधानाध्यापिका हैं. इससे पहले ठाकुरगंज के बड़ा सुहागा विद्यालय में भी पढ़ाती थीं.

शिक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए नए और रोचक तरीके अपनाए. उन्होंने निपुण बाल मंच कोना की शुरुआत की, जहां बच्चे अपनी बौद्धिक क्षमताओं का विकास कर सके. इस पहल को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने भी सराहा.

पहले भी मिल चुका है सम्मान

निधि चौधरी को इससे पहले 5 सितंबर 2024 को पटना में राजकीय सम्मान से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश और नेपाल में भी शिक्षा और लेखन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कई पुरस्कार जीते हैं.

उनकी इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिवार बल्कि पोठिया प्रखंड के अन्य शिक्षक और ग्रामीण भी गर्व महसूस कर रहे हैं. निधि चौधरी ने यह साबित कर दिया है कि अगर लगन और मेहनत हो तो सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. अब राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पुरस्कार मिलने से उनका नाम और भी ऊंचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मधुरिमा तिवारी, खंडहर को बना दिया मॉडल स्कूल, अब राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel