National Teachers Award 2025: कभी-कभी छोटी सी जगह से भी बड़ी कहानियां निकल आती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है किशनगंज के पोठिया प्रखंड की शिक्षिका निधि चौधरी ने. बच्चों को पढ़ाई में निपुण बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें अब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teachers Award 2025) मिलने वाला है. जी हां, 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
National Teachers Award 2025 पाने वाली निधि कौन हैं?
निधि चौधरी का सफर बड़ा ही प्रेरणादायक है. शुरुआत तो गांव से हुई, वहीं की स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई की. पढ़ाई का शौक ऐसा था कि बचपन से ही ठान लिया कि “शिक्षिका बनना है”. आज वो प्राथमिक विद्यालय बिरनाबाड़ी की प्रधानाध्यापिका हैं. इससे पहले ठाकुरगंज के बड़ा सुहागा विद्यालय में भी पढ़ाती थीं.
शिक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए नए और रोचक तरीके अपनाए. उन्होंने निपुण बाल मंच कोना की शुरुआत की, जहां बच्चे अपनी बौद्धिक क्षमताओं का विकास कर सके. इस पहल को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने भी सराहा.
पहले भी मिल चुका है सम्मान
निधि चौधरी को इससे पहले 5 सितंबर 2024 को पटना में राजकीय सम्मान से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश और नेपाल में भी शिक्षा और लेखन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कई पुरस्कार जीते हैं.
उनकी इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिवार बल्कि पोठिया प्रखंड के अन्य शिक्षक और ग्रामीण भी गर्व महसूस कर रहे हैं. निधि चौधरी ने यह साबित कर दिया है कि अगर लगन और मेहनत हो तो सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. अब राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पुरस्कार मिलने से उनका नाम और भी ऊंचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं मधुरिमा तिवारी, खंडहर को बना दिया मॉडल स्कूल, अब राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान

