22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बचपन में छूटा मां-बाप का साथ, दादी से मिली प्रेरणा, IPS बनने के बाद कहा हिम्मत टूटने लगी थी 

IPS Anshika Jain: अंशिका जैन कहती हैं कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी (UPSC Exam Preparation) के दौरान कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं. कई बार मन में ख्याल आता था कि तैयारी छोड़ दूं. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मेहनत करती रही. अंशिका जैन ने UPSC में अपने पांचवें प्रयास में AIR 306 रैंक हासिल किया था. आइए, जानते हैं उनकी Success Story.

IPS Anshika Jain: यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए सबसे ज्यादा किस की जरूरत है? जवाब है मोटिवेशन. वो मोटिवेशन ही है, जिसके दम पर मुश्किल-से-मुश्किल हालातों से गुजरने के बाद भी कुछ लोग UPSC की परीक्षा क्रैक कर लेते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है आईपीएस अंशिका जैन (IPS Anshika Jain) की, जिनके सर से बहुत कम उम्र में ही माता-पिता का साया उठ गया. ऐसी असहनीय क्षति के बाद भी उन्होंने आईपीएस बनने तक का सफर तय किया. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.

माता पिता को खोने के बाद दादा-दादी बने सहारा

अंशिका की लाइफ बहुत ट्रैजडी भरी है. उन्होंने कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था.माता-पिता के जाने के बाद दादा-दादी ने अंशिका को पालन-पोषण किया. उन्होंने अंशिका को अच्छी शिक्षा दी और सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया.

दिल्ली से हुई पढ़ाई-लिखाई

अंशिका दिल्ली की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) रामजस कॉलेज से बीकॉम किया है. इसके बाद उन्होंने एमकॉम किया और इसी दौरान UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. एमकॉम के बाद उन्हें एक MNC से नौकरी का ऑफर भी आया था. लेकिन इसे रिजेक्ट कर दिया और अपना पूरा ध्यान यूपीएससी की तैयारी में लगा दिया.

धैर्य और हिम्मत से हर मुश्किल राह आसान हो जाती है

यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा क्रैक करने के बाद अंशिका जैन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि 6 सालों की कड़ी मेहनत का आज परिणाम मिल गया. उन्होंने कहा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हुए कई बार असफलताएं मिलती हैं, आप डिप्रेशन में चले जाते हैं और खुद की काबिलियत पर सवाल करने लगते हैं. मैंने भी तैयारी के दौरान इन परेशानियों से डील किया. लेकिन धैर्य व हिम्मत और परिवार और दोस्तों के सपोर्ट से मैंने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. अंकिता जैन ने UPSC CSE परीक्षा में AIR 306 हासिल किया था.

इमोशनल कर देनी वाली पोस्ट

अंशिका ने यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था कि उनका UPSC का सफर डर और उम्मीदों से भरा रहा. कई बार मन में आया कि छोड़ दूं लेकिन मैंने हार नहीं मानी. दोस्तों और परिवार का बहुत साथ मिला.

IPS Anshika Jain Success Story: अंशिका जैन से जुड़े सवाल जवाब

अंशिका जैन कौन हैं?

अंशिका जैन IPS हैं, उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में सफलता हासिल की थी. 

IPS की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

एक आम जानकारी के अनुसार, आईपीएस अधिकारी का मासिक वेतन 56,100 रुपये से शुरू होता है. ये प्रमोशन के साथ बढ़ता है. 

भारत का सबसे छोटा आईपीएस अधिकारी कौन है?

भारत के सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी सफीन हसन हैं, जिन्होंने 2018 में 22 साल की उम्र में UPSC CSE परीक्षा पास की थी. 

IAS की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?

आईएएस में सबसे बड़ा पद कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) का होता है. ये भारत सरकार का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी होता है और सीधे प्रधानमंत्री के अधीन काम करता है.

IPS अंशिका जैन के पति कौन हैं?

आईपीएस अंशिका जैन के पति एक IAS हैं, उनका नाम है वासु जैन (Vasu Jain).

यह भी पढ़ें- IAS बनने के सपने ने उड़ाई आंखों की नींद, नौकरी के साथ सृष्टि डबास ने ऐसे की तैयारी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel