IAS Srishti Dabas Success Mantra: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा काफी टफ होती है. इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए कई अभ्यर्थी दिन में 10-12 घंटे की पढ़ाई करते हैं. वहींं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नौकरी के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं और इसमें सफलता भी हासिल करते हैं. इसका परफेक्ट उदाहरण हैं आईएएस सृष्टि डबास (IAS Srishti Dabas), जिन्होंने RBI की नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
IAS Srishti Dabas: क्वालिटी मायने रखता है
सृष्टि कहती हैं कि क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी मायने रखता है. फिर चाहे यूपीएससी की परीक्षा हो या कोई अन्य एग्जाम ये मायने नहीं रखता कि आप कितनी देर पढ़ाई करते हैं. मायने ये रखता है कि आप उस दौरान कितना समझते और सीखते हैं.
UPSC CSE 2023 Rank 6: रैंक 6 हासिल करके पाई सफलता
सृष्टि जॉब के साथ UPSC की तैयारी करती थीं. इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग भी ज्वॉइन नहीं किया. फिर भी कड़ी मेहनत के दम पर UPSC CSE 2023 में रैंक 6 के साथ सफलता हासिल की. आइए, जानते हैं कि सृष्टि डबास ने कैसे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की.
UPSC Preparation Tips: नौकरी के साथ इस तरह की तैयारी
सृष्टि अपने बारे में बताती हैं कि वो मॉर्निंग पर्सन हैं, उन्हें सुबह जल्दी उठना पसंद है. वो बताती हैं, “मैं सुबह 3-4 बजे उठ जाती थी और ऑफिस जाने से पहले 3-4 घंटे पढ़ाई करती थी क्योंकि तब माइंड भी फ्रेश रहता था.” साथ ही सृष्टि ऑफिस में भी काम के बाद पढ़ाई करती थीं, ऑफिस की लाइब्रेरी में जाकर पढ़ती थीं. वहीं उन्होंने बताया कि काम करते हुए उन्होंने अपने सारी लीव्स बचाकर रखे थे और उसे जरूरत के अनुसार खर्च करती थीं.
Success Mantra By IAS: अभ्यर्थियों से शेयर किया सक्सेस मंत्र
सृष्टि ने कहा कि UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स और स्टडी मैटेरियल पढ़ने के साथ-साथ अलग अलग अखबार पढ़ें. इससे आपको बहुत मदद मिलेगी और आप करंट अफेयर्स से अपडेट रहेंगे. इसी के साथ सृष्टि ने कहा कि खूब मेहनत करें और खुद पर भरोसा रखें.
Srishti Dabad Education: दिल्ली से की है पढ़ाई
सृष्टि डबास (IAS Srishti Dabas) दिल्ली की रहने वाली हैं. उनकी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई, दोनों दिल्ली से हुई है. सृष्टि के माता पिता अलग हो गए थे. उन्हें उनकी मां ने पाला है. उन्हें अपनी मां से हिम्मत और प्रेरणा, दोनों मिलती है.
यह भी पढ़ें- टॉप MBA कॉलेज में चाहिए एडमिशन, इस तरह करें कैट परीक्षा की तैयारी

