CAT Exam Tips: इस बार कैट परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को IIM कोझीकोड द्वारा किया जाएगा. इस परीक्षा में देशभर के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. परीक्षा नजदीक है, ऐसे में सभी छात्र तैयारियों में जुटे हुए हैं. अगर आप भी परीक्षा देने वाले हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कम समय में कैसे परीक्षा की तैयारी (CAT Exam Preparation) कर सकते हैं.
CAT Exam Kya Hai: क्या है कैट परीक्षा?
कैट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है, जो देशभर के कई राज्यों में आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए भारत के टॉप मैनेजमेंट संस्थान में MBA कोर्स में एडमिशन मिलता है.
CAT Exam Tips: बेसिक को अच्छे से पढ़ें
कैट परीक्षा के लिए सिलेबस को देखें और जितने भी टॉपिक्स हैं, उनके बेसिक को अच्छे से पढ़ें. बेसिक कॉन्सेप्ट पर पकड़ अच्छी रही तो सवाल आसानी से सॉल्व होंगे. इस तरह ज्यादा से ज्यादा स्कोर करने के चांस बढ़ेंगे.
CAT Exam Tips: सेट बनाएं और मॉक टेस्ट दें
कैट परीक्षा में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, इसलिए रोजाना सेट बनाकर प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट जरूर दें. साथ ही सैंपल पेपर (CAT Sample paper) से सवाल हल करें. इससे न सिर्फ आपका कॉन्सेप्ट क्लियर होगा, बल्कि आपको यह भी समझ आएगा कि तैयारी में किन क्षेत्रों पर और काम करने की जरूरत है.
CAT Exam Tips: रिवीजन पर फोकस करें
हर दिन कुछ समय रिवीजन के लिए जरूर निकालें. इससे पुराना सीखा हुआ दोहराने में मदद मिलेगी और नई जानकारी भी दिमाग में बेहतर तरीके से बैठ जाएगी. ध्यान रखें, तैयारी तभी मजबूत होगी जब रिवीजन लगातार किया जाए.
CAT Exam Tips: पिछले साल के सवाल प्रैक्टिस करें
किसी भी एग्जाम की तैयारी में पिछले साल के प्रश्न पत्र (PYQs) हल करना बेहद जरूरी होता है. इससे न केवल परीक्षा पैटर्न समझ में आता है, बल्कि यह भी पता चलता है कि किन टॉपिक्स से बार-बार सवाल पूछे जाते हैं. इससे आपकी तैयारी और भी मजबूत होगी. साथ ही इससे आपको टॉपिक वाइज वेटेज का भी पता चलेगा.
CAT Exam Tips: टाइम मैनेजमेंट है कुंजी
हर सेक्शन के लिए तय समय सीमा बनाएं और उसी के अंदर सवाल हल करने की आदत डालें. मॉक टेस्ट देते समय असली परीक्षा जैसा माहौल तैयार करें ताकि स्पीड (Speed) और एक्युरेसी (Accuracy) दोनों पर पकड़ बने. ऐसे सवाल जो सॉल्व नहीं हो पा रहे हैं उन्हें बनाने के लिए समय नहीं बर्बाद करें बल्कि जो आसान हों उन्हें जल्दी-जल्दी सॉल्व करें.
यह भी पढ़ें- विकास दिव्यकीर्ति ने दी बिहार के स्टूडेंट्स को सलाह, कहा- इंग्लिश ठीक करें

