Vikas Divyakirti Success Mantra For Bihari Students: विकास दिव्यकीर्ति UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराते हैं. वे छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें लाखों छात्र सुनते हैं और उनकी कही बातों को अमल में लाते हैं. साथ ही विकास दिव्यकीर्ति के मोटिवेशनल वीडियोज से न सिर्फ सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्र बल्कि अन्य सेक्टर के स्टूडेंट्स भी प्रभावित होते हैं. वहीं हाल ही में विकास दिव्यकीर्ति ने बिहार के छात्रों को अपनी कमियों को सुधारने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी सीखने में पीछे न रहें और अंग्रेजी रोजगार की भाषा है तो इसे जरूरत सीखें.
टेक्नोलॉजी से दूर भागते हैं बिहार के छात्र
दरअसल, एक इंटरव्यू में जब डॉ विकास दिव्यकीर्ति से पूछा गया कि बिहार के छात्रों की वो कमियां बताएं, जिस पर उन्हें बात करनी चाहिए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसे तो बिहार के छात्रों में कोई खास कमी नहीं है. लेकिन उन्हें कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि बिहार से आए छात्र में आधुनिक चीजों को सीखने को लेकर एक विरोध का भाव दिखता है. विकास दिव्यकीर्ति ने सलाह दी कि बिहार के छात्रों को जमकर टेक्नोलॉजी सीखना चाहिए और नए-नए सॉफ्टवेयर सीखें.
इंग्लिश सीखने की दी सलाह
विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने कहा कि ये जरूरी है कि अपने भाषा को सम्मान दें. लेकिन साथ ही इंग्लिश को लेकर सहजता का भाव लाएं. अपनी भाषा का सम्मान बहुत जरूरी है, पर जिस भाषा में रोजगार है, उसको सीखना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार के छात्र काफी शानदार और मेहनती होते हैं. सिविल सेवा में उनकी जबरदस्त भूमिका होती है.
छात्रों के बीच हैं काफी लोकप्रिय
विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्ट हैं. वे एक शानदार शिक्षक हैं और छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वे हजारों-लाखों छात्रों को मोटिवेट करते हैं. मुश्किल-से-मुश्किल टॉपिक और सवाल को आसान भाषा में समझाते हैं. वहीं उनके पढ़ाने का तरीका और उनकी शैली उन्हें अन्य सभी शिक्षकों से अलग बनाता है.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में शादी, पति की मौत के बाद टूटा दुखों का पहाड़, बच्चे को संभालते हुए अंजू बनीं DSP

