Google Girl Garima Rajput: Google की नौकरी छोड़कर Meta में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने वाली गरिमा राजपुत की कहानी (Garima Rajput Success Story) लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है. दिल्ली के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली गरिमा ने बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन किया है. आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.
कंप्यूटर साइंस में रुचि रखते हुए उन्होंने दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रपस्थ यूनिवर्सिटी से BTech किया. उनके मन में हमेशा से ही बड़े IT कॉरपोरेट्स में काम करने का सपना था. इसी जुनून ने उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.
BTech की डिग्री
BTech की पढ़ाई पूरी करने के बाद गरिमा ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की तैयारी शुरू की. इस परीक्षा में उन्होंने रैंक 166 हासिल किया. यह उपलब्धि उनके करियर की दिशा बदलने वाला कदम साबित हुआ. GATE में अच्छे अंक लाकर उन्होंने IIT दिल्ली से MTech Computer Science में प्रवेश प्राप्त किया.

Google से Meta का कदम
Google के कैंपस प्लेसमेंट में उन्हें सिलेक्ट किया गया. लंदन ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर उनकी नियुक्ति हुई. खास बात यह रही कि उन्हें 80 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया. गरिमा बताती हैं कि कोडिंग उनके लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि जुनून है. इसी जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.
हाल ही में गरिमा ने Google में अपनी नौकरी छोड़कर Meta में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नई शुरुआत की है. उनका मानना है कि लगातार सीखते रहने और खुद को अपडेट करते रहने से ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है. गरिमा की कहानी हर युवा के लिए मिसाल बन गई है कि यदि मन में जूनून हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता.

मोटिवेशन का काम
गरिमा न केवल एक सफल इंजीनियर हैं, बल्कि एक प्रेरणास्रोत भी हैं. सोशल मीडिया पर वे अपने अनुभव और IT से जुड़े महत्वपूर्ण पोस्ट शेयर करती रहती हैं. खासकर युवाओं को मोटिवेट करने के लिए उनकी पोस्ट काफी लोकप्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: पत्थर तोड़ने का काम, 10 रुपये की दिहाड़ी, अफसर बनने के जुनून ने क्लियर कराया UPSC

