Success Story of IPS Tanoo Singh in Hindi: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा को पास करना लाखों युवाओं का सपना होता है. इसे पास करने वाले हर कैंडिडेट की कहानी दूसरों को मेहनत और हिम्मत देती है. ऐसी ही कहानी है एक गांव की रहने वाली तनु सिंह की, जिन्होंने कठिन हालात के बावजूद UPSC जैसी कठिन परीक्षा को अच्छी रैंक के साथ पास किया और उनका चयन आईपीएस (IPS) पद के लिए हुआ. आज तनु सिंह उन लाखों युवाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं. आइए जानते हैं कि तनु सिंह की सफलता (Success Story of IPS Tanoo Singh) की कहानी के बारे में विस्तार से.
देवरिया की रहने वाली हैं तनु सिंह (Success Story of IPS Tanoo Singh)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनु सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक छोटे से गांव गौरीबाजार की रहने वाली हैं. उनके पिता रणजीत सिंह भारतीय सेना में नायक रहे हैं जबकि उनकी मां सीमा सिंह गृहिणी हैं. तनु सिंह ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता हासिल कर IPS अधिकारी बनीं.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता
घर से दूर रहकर की पढ़ाई (IPS Tanoo Singh Success Story)
तनु सिंह (Tanoo Singh) का सफर आसान नहीं था क्योंकि उन्होंने घर से दूर रहकर पढ़ाई की और हर मुश्किल का सामना डटकर किया. तनु सिंह की शुरुआती पढ़ाई गोरखपुर के कुड़ाघाट आर्मी स्कूल से हुई, जहां से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बीएससी और फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई पूरी की. यहीं से उन्होंने फ्रेंच भाषा का भी कोर्स किया.
बिहार पीसीएस परीक्षा (BPSC) में भी हुआ चयन (Tanoo Singh Success Story)
फ्रेंच भाषा का कोर्स करने के बाद तनु ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. तैयारी के लिए वह घर से दूर पटना में रहकर पढ़ाई करने लगीं. कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने बिहार पीसीएस परीक्षा (BPSC) में शानदार सफलता पाई और ब्लॉक पंचायती राज ऑफिसर के पद पर चयन हुआ.
यह भी पढ़ें- Success Story: गूगल की नौकरी छोड़ उठाईं किताबें…बिना कोचिंग की तैयारी और ऐसे हासिल की AIR-1
नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation in Hindi)
तनु सिंह ने इस नौकरी के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और दूसरे प्रयास में रैंक 540 के साथ UPSC परीक्षा पास कर ली. आज वे एक IPS अधिकारी हैं। तनु अपने पिता को अपनी प्रेरणा मानती हैं और कहती हैं कि उन्होंने हमेशा सपोर्ट किया, कभी किसी तरह का दबाव नहीं डाला.
यह भी पढ़ें- Success Story: स्कूल से निकाले गए पर नहीं छोड़ा हौसला…इस IPS ऑफिसर की ऐसी है सक्सेस जर्नी