UPSC Success Story of Akash Kulhari in Hindi: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं को पास करने वाले कई लोगों की कहानियां हमें प्रेरित करती हैं. हालांकि कुछ कहानियां ऐसी भी होती हैं जो खास होती हैं. जैसे उन लोगों की कहानियां जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे सिविल सेवा में जाएंगे. ऐसी ही कहानी है आकाश कुल्हारी (Akash Kulhari) की. वह स्कूल में बहुत अच्छे छात्र नहीं थे और उन्हें उन्हें स्कूल से निकाल भी दिया गया था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत की. नतीजा ये रहा कि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. आइए जानते हैं कि IPS Akash Kulhari की सक्सेस जर्नी कैसी रही जिससे अब अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं.
राजस्थान के रहने वाले हैं आकाश कुल्हारी (Success Story of IPS Akash Kulhari)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश का जन्म राजस्थान के बीकानेर में हुआ था. वह एक होनहार छात्र नहीं थे और उन्हें अपनी पढ़ाई में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. यही वजह रही कि स्कूल ने उन्हें कक्षा 11 में एडमिशन देने से मना कर दिया क्योंकि उन्होंने कक्षा 10 में केवल 57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. फिर उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन ले लिया लेकिन इस बार उसने बहुत मेहनत की और कक्षा 12 में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
यह भी पढ़ें- Wonder Kid: छोटी उम्र पर बड़ा कमाल…9 साल का बच्चा पढ़ा रहा IIT लेवल की मैथ! टीचर्स भी हैरान
एम.फिल में एडमिशन के साथ शुरू की यूपीएससी की तैयारी (UPSC Success Story)
आकाश कुल्हारी ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीकानेर के दुग्गल कॉलेज से बी.कॉम किया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से एम.ए. की पढ़ाई पूरी की. आगे उन्होंने एम.फिल में एडमिशन लिया और साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
पहले ही प्रयास में मिली सफलता (IPS Akash Kulhari Success Story in Hindi)
उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppolice.gov.in के अनुसार, आकाश ने 2005 में यूपीएससी परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 273वीं रैंक हासिल कर ली. वह 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी बने. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश कैडर के अफसर हैं और इस समय IG (जन शिकायत)/DGP मुख्यालय के पद पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: गूगल की नौकरी छोड़ उठाईं किताबें…बिना कोचिंग की तैयारी और ऐसे हासिल की AIR-1